कई राज्यों में दिखा भारत बंद का असर, पटना में पुलिस ने किया लाठी चार्ज; जानिए लेटेस्ट अपडेट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bharat Bandh Live Updates: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत बंद ट्रेंड कर रहा था. भारत बंद का ऐलान एससी एसटी आरक्षण को लेकर है. इस भारत बंद का समर्थन कई पार्टियों ने भी किया है. बीएसपी ने भी इस भारत बंद का समर्थन किया है. भारत बंद का असर सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर व्यापक स्तर पर देखने को मिल रहा है. हालांकि, अस्पताल और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू हैं.

भारत बंद का सबसे ज्यादा असर झारखंड और बिहार में देखने को मिल रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजी है. इसी के साथ भीड़ को तितर बितर करने की कोशिश की गई है.

वहीं, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भारत बंद को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर कई संगठन पहुंचे हैं. भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे है. इस बीच प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

अगर बात करें झारखंड की तो राजधानी रांची में निजी बस सेवाएं बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांटा टोली बस स्टैंड पर बसें खड़ी हैं और परिचालन पूरी तरह से ठप है.

एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज हो रहे देशव्यापी भारत बंद को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी थी, इसके बाद कानून मंत्री ने संसद में इसपर स्पष्टीकरण भी दे दिया. कैबिनेट ने भी अपनी राय साफ कर दी है तो अब कुछ और नहीं बचा है…”

Latest News

एक तरफ मुनीर को अवॉर्ड दूसरी और 2 पाकिस्तानियों को फांसी, आखिर कर क्‍या रहा है सऊदी?

Pakistan Saudi Relations: पाकिस्तान इस समय सऊदी अरब के साथ रिश्‍तें को मजबूत करने में जुटा हुआ है. इसी...

More Articles Like This