Andhra Pradesh: अनकापल्ली में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 15 लोग घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अनकापल्लीः आंध्र प्रदेश से हादसे की खबर आ रही है. यहां बुधवार को अनाकापल्ली जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस हादसे में कम से कम 15 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, घटना अच्युटापुरम के विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री की है.

बताया जा रहा है कि बुधवार को फैक्ट्री के एक रिएक्टर में अचानक विस्फोट होने से कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने अनकापल्ली की एसपी दीपिका के हवाले से बताया कि अच्युटापुरम एसईजेड की एक कंपनी में रिएक्टर विस्फोट की घटना में 15 लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

गृह मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता ने जिला कलेक्टर और एसपी को विस्फोट स्थल का दौरा करने और घायल श्रमिकों को बेहतर उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है.

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This