‘Pushpa 2’ के नए पोस्टर के साथ कंफर्म हुई रिलीज डेट

Must Read
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा: द रूल की रिलीज में जैसे-जैसे देरी हो रही है, फैंस में इसे लेकर बेताबी उतनी ही बढ़ती रही है। लेकिन अब मेकर्स द्वारा फिल्म के नए और शानदार पोस्टर के जरिए फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है। अल्लू अर्जुन नए पोस्टर में अपने आईकॉनिक किरदार पुष्पाराज के अवतार में नजर आ रहे हैं।

पुष्पा 2' के नए पोस्टर के साथ कंफर्म हुई रिलीज डेट, 100 दिन बाद सिनेमाघरों पर धावा बोलेंगे अल्लू अर्जुन

100 दिनों बाद फिल्म सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल

फिल्म पुष्पा 2 के नए पोस्टर के साथ टैगलाइन में लिखा गया है, ‘100 दिनों में रूल देखें’. यानी की ये फिल्म आज से 100 दिनों बाद सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. नया पोस्टर पुष्पा और भंवर सिंह के बीच में एक्शन पैक्ड राइवलरी के नतीजे की तरफ इशारा कर रहा है और इसके साथ ही यह फैंस और दर्शकों के लिए थ्रिलिंग सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने के लिए एक स्टेज भी सेट कर रहा है.

कब रिलीज हो रही फिल्म पुष्पा 2?

माइथ्री मूवी मेकर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर को अपलोड किया गया है, पोस्टर के साथ कैप्शन दिया गया है- ‘100 डेज टू गो #Pushpa2TheRule के लिए, आइकॉनिक बॉक्स ऑफिस अनुभव के लिए तैयार हो जाइए. 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में होगा रूल.’

Pushpa: The Rule - Part 2 (2024) - IMDb

यह भी पढ़े: बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के हर घर तक पहुंचेगा नल से जल, जलशक्ति मंत्री ने इंजिनियरों को दिए निर्देश
Latest News

भारत खरीद सकता है पंतसीर- S1M सिस्टम, देश की हवाई सुरक्षा होगी और भी मजबूत

Russian Pantsir Missile System : भारत लगातार अपनी एयर डिफेंस को और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर...

More Articles Like This