एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा सितंबर का महीना, OTT पर दस्तक देंगी ये फिल्में-वेब सीरीज, नोट कर लें तारीख

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

September 2024 OTT Release: कल यानी रविवार से सितंबर का महीना शुरू हो रहा है. इस महीने में कई बेहतरीन फिल्‍में और वेब सीरीज ओटीटी पर दस्‍तक देने वाली हैं. दर्शकों के लिए यह महीना शानदार रहने वाला है. सितंबर में कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिनमें से कुछ का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है. इसमें अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड ‘कॉल मी बे’ से लेकर ‘एमिली इन पेरिस’ तक शामिल है. तो चलिए जानते हैं सितंबर 2024 में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में.

कॉल मी बे

अनन्या पांडे स्टारर कॉल मी बे 6 सितंबर को प्राइम वीडियो पर दस्‍तक देने वाली है. ये एक वेब सीरीज है, जिसमें अनन्या पांडे के साथ वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, विहान समत, मिनी माथुर और वरुण सूद जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. यह सीरीज करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित है और इसके निर्देशक कॉलिन डी कुन्हा हैं.

बर्लिन

जासूसी पर बनी सस्पेंस थ्रिलर ‘बर्लिन’ भी इसी महीने ओटीटी पर रिलीज होगी. इस जासूसी ड्रामा में राहुल बोस, इश्वाक सिंह, अपारशक्ति खुराना, अनुप्रिया गोयनका और कबीर बेदी जैसे कलाकार दिखेंगे. सीरीज 13 सितंबर से जी5 पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज का निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है.

तनाव 2

तनाव के पहले सीजन को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. पिछले दिनों मेकर्स ने तनाव 2 का ट्रेलर रिलीज किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. ये एक्शन-थ्रिलर सीरीज 6 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.

सेक्टर 36

बॉलीवुड एक्‍टर विक्रांत मैसी एक बार फिर ओटीटी पर ऑडियंस के बीच एंट्री करने वाले हैं. एक्‍टर अब ‘सेक्टर 36’ में नजर आएंगे, जो एक क्राइम-थ्रिलर है. सेक्टर 36 में विक्रांत मैसी के साथ दीपक डोबरियाल भी दिखने आने वाले हैं. इसकी कहानी दिल्ली के एक सीरियल किलर पर बेस्‍ड है. सेक्टर 36, 13 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑडियंस के लिए उपलब्ध होगी.

एमिली इन पेरिस सीजन 4 पार्ट 2

अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘एमिली इन पेरिस सीजन 4 पार्ट 2’ अब दर्शकों के बीच आने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह शो 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्‍तक देगी.

द परफेक्ट कपल

अमेरिकन वेब सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’ भी जल्‍द ही दर्शकों के बीच आ रही है. ये सीरीज 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्‍तक देगी. सीरीज की कहानी साल 2018 में आई एलिन हिल्डरब्रांड की किताब पर बेस्‍ड है, जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था.

ये भी पढ़ें :- अब फलों के भरोसे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, आम बेचकर पाक ने कमाए खूब डॉलर

 

 

Latest News

संगीत की दुनिया को लगा बड़ा झटका, बांसुरी वादक दीपक सरमा का चेन्नई में निधन

Flute Maestro Deepak Sarma: असम की सांस्कृतिक दुनिया को एक और गहरा झटका लगा है. प्रसिद्ध बांसुरी वादक दीपक...

More Articles Like This