Kangana Ranaut ने अपने दूल्हे को लेकर तोड़ी चुप्पी, शादी के सवाल पर एक्ट्रेस का जवाब

Must Read

कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। हालांकि खबर है कि फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। बता दें कि ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन अब इसे देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने ‘आपकी अदालत’ में शिरकत की थी, इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए, जिनके एक्ट्रेस ने बड़े शानदार जवाब दिए। एक्ट्रेस से रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में शादी को लेकर सवाल किया गया। इस शो में उनसे पूछा गया कि आप शादी को लेकर क्या सोचती हैं, अगर शादी करेंगी तो एक्टर से करेंगी या राजनेता से करेंगी?

शादी को लेकर क्या बोलीं कंगना रनौत

आपको बता दें कि कंगना रनौत के लव रिलेशन की खबरें पहले भी आ चुकी हैं। हालांकि कंगना अभी भी सिंगल हैं। बता दें कि जब रजत शर्मा के शो में उनसे पूछा गया कि आप शादी को लेकर क्या सोचती हैं, अगर शादी करेंगी तो एक्टर से करेंगी या राजनेता से करेंगी? पहले तो कंगना इस सवाल पर चुप हो गईं, लेकिन फिर उन्होंने हंसते हुए कहा कि क्या कहूं मैं अब इस बारे में। शादी को लेकर मैं बहुत अच्छा सोचती हूं। ऐसा नहीं है कि आप सशक्त हो गए हैं तो शादी नहीं करनी चाहिए क्योंकि हर किसी को साथी की जरूरत होती है.

लोगों ने इतना बदनाम करके रखा है की मेरी शादी ही नहीं होने देते’- कंगना रनौत

कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता के बीच का रिश्ता देखा है। तो रिश्ता भी ऐसा होना चाहिए, बच्चे भी होने चाहिए.  लेकिन लोगों ने मुझे इतना बदनाम कर दिया है कि मेरी शादी भी नहीं होने देते. इतने सारे कोर्ट केस और समन हैं कि जब भी हम किसी से बात करने जा रहे होते हैं तो पुलिस हमें उठा ले जाती है.रजत शर्मा के शो में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि एक बार जब उनके होने वाले सास-ससुर घर आए थे तो लगभग शादी की बात चल रही थी. फिर जब बाहर से बुलावा आया तो वह भाग गया, यह भी एक दुष्परिणाम है। ये कहकर वो हंसने लगीं और बोलीं कि वो मजाक कर रही थीं. एक्ट्रेस ने बहुत अच्छे से अपनी शादी की बात फिर से टाल दी.

यह भी पढ़े: बिजनौर में हादसाः HT लाइन से टकराया डंपर, लगी आग, चालक-खलासी की मौत

Latest News

Aaj Ka Rashifal: उन्नति भरा रहेगा कर्क, कन्या, मकर राशियों का दिन, जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 07 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This