CM योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, आगामी त्योहारों को लेकर दिए दिशा-निर्देश

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gorakhpur: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को दोपहर बाद गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बैठक के दौरान सीएम योगी ने अब तक की गई तैयारी के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी ली.

सीएम योगी ने कानून व्यवस्था के साथ ही बाढ़ को लेकर सतर्क रहने को भी कहा. सीएम ने अधिकारियों से कहा, जिले में चल रही विकास योजनाओं को समय से पूरा किया जाए. नियमित रूप से इसकी निगरानी की जाए. उन्होंने भटहट-बांसस्थान मार्ग पर पिपरी में बन रहे आयुष विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने चंपा देवी पार्क में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर के बारे में पूछा. सीएम योगी को बताया गया कि काम शुरू हो चुका है.

Latest News

BJP MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्मार्ट क्लास का किया लोकार्पण, महिला सशक्तिकरण और हरित विकास की कई घोषणाएँ कीं

लखनऊ/पीलीभीत: उत्‍तर प्रदेश में एनवायरमेंट वॉरियर्स संगठन द्वारा आज एक विकासोन्मुखी एवं पर्यावरण-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरोजिनी...

More Articles Like This