भारत के लिए गर्व का क्षण! डोमिनिका ने की PM मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Dominica Highest National Honor: बीते कई सालों से प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी और उनके काम का डंका दुनिया भर में बज रहा है. पीएम मोदी के इसी काम को देखते हुए कई बड़े देश उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं. इस बीच अब डोमिनिका ने भी घोषणा की है कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा कि गए कार्यों के लिए अपने देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेगा.

पीएम मोदी को मिलेगा डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान

जब भारत सहित दुनियाभर के देश कोविड-19 जैसे जानलेवा वायरस से जूझ रहा था. तब ऐसे मुश्किल समय में देश के पीएम मोदी ने कई बड़े फैसले लिए थे. इसमें महामारी से जूझ रहे दूसरे देशों को वैक्सीन और दवाएं पहुंचाना भी शामिल था. डोमिनिका राष्ट्रमंडल ने पीएम मोदी के इन्हीं कार्यों को देखते हुए अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का फैसला लिया है.

बता दें कि डोमिनिका नॉर्थ अमेरिकी महाद्वीप के केरिबियन क्षेत्र में मौजूद एक देश है. इस देश ने कोरोना काल में उनके देश के लिए किए गए पीएम मोदी के कार्यों को देखते हुए उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्‍मानित करने का फैसला लिया है. इस सम्मान का नाम डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर है.

भारत के लिए एक गर्व का क्षण

डोमिनिका द्वारा पीएम मोदी को यह सम्मान न केवल भारत के लिए गर्व का क्षण है बल्कि यह दुनिया को भी एक संदेश देता है कि भारत का प्रभाव और सहयोग अब सीमाओं से परे है. कैरिबियन देशों के साथ भारत की यह मित्रता वैश्विक स्तर पर भारत की सकारात्मक छवि को और मजबूत करती है. डोमिनिका द्वारा पीएम मोदी को यह सर्वोच्च सम्मान दिया जाना भारत की वैश्विक छवि को और मजबूती देता है. यह सम्मान न केवल पीएम मोदी की व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि यह पूरे भारत के लिए एक गौरव का क्षण है.

Latest News

नाव हादसा: CM योगी का बड़ा ऐलान, जंगल से निकालकर आबादी क्षेत्र में बसाए जाएंगे ग्रामीण

बहराइच: भरथापुर में हुए नाव हादसे के बाद रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के गांव का हवाई...

More Articles Like This