पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे ट्रंप, साजिद तरार बोले-बांग्लांदेश के गतिविधि‍यों पर रहेगी नजर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिका में नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और प्रमुख पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति साजिद तरार ने अपने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है. वो बांग्लादेश में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करेंगे.

पाकिस्‍तान में बनाई जा रही ये अवधारणा

‘मुस्लिम फॉर ट्रंप’ संगठन के प्रमुख साजिद तरार ने कहा कि पाकिस्तान में एक विशेष पार्टी द्वारा यह धारणा बनाई जा रही है कि इमरान खान का ट्रंप के साथ व्यक्तिगत संबंध हैं, जो सच नहीं. सच तो ये है कि बतौर राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर ‘व्हाइट हाउस’ में आमंत्रित किया था.

पाकिस्‍तान के मामलों में हस्‍तक्षेप नहीं करेंगे ट्रंप

उन्होंने ये भी कहा कि ट्रंप इमरान खान को जेल से बाहर निकालने के लिए पाकिस्तान के आंतरिक मामलों या उसकी न्यायपालिका में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. बता दें कि पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद वो पिछले साल गिरफ्तार किया गया था, और तभी से वो विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं.

बांग्लादेश में हुई घटनाओं से अवगत हैं ट्रंप

साजिद तरार ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप बांग्लादेश समेत दक्षिण एशिया के घटनाक्रम से अवगत हैं. उन्‍हें पता है कि जब सा 2016 में में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे, तो बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने उनके खिलाफ हिलेरी क्लिंटन का खुलकर समर्थन किया था. इसके अलावा, यूनुस ने हाल ही में अमेरिका की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मुलाकात की थी. वहीं, डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले एक बयान जारी कर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ ‘‘मानवाधिकारों के उल्लंघन’’ की निंदा की थी.

इसे भी पढें:-Sri Lanka: श्रीलंका में हुआ 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन, कुछ नए चेहरों ने भी ली शपथ

Latest News

Bihar Election 2025: मतदान से एक दिन पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज का प्रत्याशी भाजपा में शामिल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशी लगातार अपना पाला बदलते नजर आ रहे हैं. इसी बीच...

More Articles Like This