21 करोड़ से अधिक लोगों को पीएमजेजेबीवाई लाइफ इंश्योरेंस स्कीम में मिल रही कवरेज: वित्त मंत्रालय

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance Scheme) के तहत 21 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाइफ इंश्योरेंस कवरेज मिल रही है. यह जानकारी वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई. PMJJBY को सरकार द्वारा मई 2015 में लॉन्च किया गया था. यह एक टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इसके तहत किसी भी कारण से अगर इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवारजनों को 2 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जाता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई जानकारी

वित्त मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई एक पोस्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवरेज 21 करोड़ से अधिक लोगों को दिया जा रहा है, यह मुश्किल समय में परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. पोस्ट में आगे कहा गया कि 20 अक्टूबर तक इस स्कीम में 21.67 करोड़ से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं और संचयी रूप से 17,211.50 करोड़ रुपये की वैल्यू के 8,60,575 क्लेम आए हैं. इस स्कीम में 18 से 50 वर्ष का कोई भी व्यक्ति पंजीकरण करा सकता है. इसके तहत किसी भी कारण से मृत्यू होने पर दो लाख रुपये का इंश्योरेंस कवरेज मिलता है. इसके लिए 436 रुपये सालाना के प्रीमियम का भुगतान करना होता है.

करोड़ों व्यक्तियों ने कराया पंजीकरण

वित्त मंत्रालय ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) जैसी अन्य योजनाओं के संबंध में वर्ष 2024 की वित्तीय समीक्षा भी प्रदान की. मंत्रालय ने कहा कि 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान करने वाली PMSBY योजना के तहत लगभग 48 करोड़ व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, PMSBY में 20 नवंबर तक 47.59 करोड़ लोगों के पंजीकरण हुए हैं, जबकि इसमें प्राप्त दावों की संचयी संख्या 1,93,964 थी. वहीं, वितरित दावों की संचयी संख्या 1,47,641 थी.

मंत्रालय ने बताया, PMJDY के तहत 53.13 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले जा चुके हैं. मंत्रालय ने आगे बताया कि लगभग 55.6 प्रतिशत (29.56 करोड़) जन-धन खाताधारक महिलाएं हैं और 66.6 प्रतिशत (35.37 करोड़) जन-धन खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं.

–आईएएनएस

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों पर लगे ब्रेक, जानिए ताजा रेट

Gold Silver Price Today: तीज का त्योहार आने वाला है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने...

More Articles Like This