पोलियो वायरस मुक्त हुआ इंडोनेशिया, सार्वजनिक स्वास्थ्य के मोर्चे पर मिली बड़ी उपलब्धि, WHO ने की घोषणा

Must Read

Indonesia: इंडोनेशिया में फैला पोलियो वायरस टाइप-2 का प्रकोप अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा की है. इसके साथ ही सभी देशों से सतर्क रहने और संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान मज़बूत रखने की भी अपील की. संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (UNICEF) ने भी इस उपलब्धि पर इंडोनेशिया के स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है.

बच्चों या पर्यावरण में वायरस का नहीं मिला कोई निशान

इंडोनेशिया ने सार्वजनिक स्वास्थ्य के मोर्चे पर यह बड़ी विजय हासिल की है. WHO ने यह घोषणा 19 नवंबर को तब की, जब जून 2024 के बाद बच्चों या पर्यावरण में वायरस का कोई निशान नहीं मिला. इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आपातकालीन प्रतिक्रिया के तहत देशभर में करीब 60 मिलियन अतिरिक्त पोलियो वैक्सीन डोज़ दी गईं.

कुछ क्षेत्रों में अभी भी बना हुआ है पोलियो का खतरा

स्वास्थ्य मंत्री बुडी गुणादी सादिकिन ने कहा कि यह सफलता स्वास्थ्यकर्मियों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों के  सहयोग और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के समर्थन से संभव हुई. उन्होंने चेतावनी भी दी कि कुछ क्षेत्रों में कम टीकाकरण कवरेज के कारण पोलियो का खतरा अभी भी बना हुआ है. WHO के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रीय निदेशक डॉ. साया मौ पियूकाला ने कहा कि इंडोनेशिया की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के 25 साल पुराने पोलियो-फ्री दर्जे को और मजबूत करती है. उन्होंने सभी देशों से सतर्क रहने और संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान मज़बूत रखने की अपील की.

आपात टीकाकरण के लिए नॉवेल ओपीवी -2 (nOPV2) का किया इस्तेमाल

अक्टूबर 2022 में पहला मामला मिलने के बाद देश के कई प्रांतों आचेह, बान्टन, वेस्ट जावा, सेंट्रल जावा, ईस्ट जावा, नॉर्थ मालुकू, सेंट्रल पापुआ, हाइलैंड पापुआ और साउथ पापुआ में कुल कई केस सामने आए थे. आखिरी केस जून 2024 में रिपोर्ट हुआ. सरकार ने आपात टीकाकरण के लिए नॉवेल ओपीवी -2 (nOPV2) का इस्तेमाल किया और नियमित टीकाकरण भी तेज़ किया. 2023 में IPV (इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन) की दूसरी डोज़ 63% बच्चों को मिली थी, जबकि 2024 में यह बढ़कर 73% हो गई.

हासिल किए जा सकते हैं बड़े लक्ष्य

इंडोनेशिया ने 2025 में हैक्सावैलेंट वैक्सीन भी शुरू की जो डीपीटी-एचबी-हिब और आईपीवी को एक शॉट में मिलाकर छह बीमारियों से सुरक्षा देती है. संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (UNICEF) इंडोनेशिया की प्रतिनिधि मनिज़ा ज़मान ने कहा कि यह उपलब्धि दिखाती है कि जब समुदाय, स्वास्थ्य प्रणाली और वैश्विक संस्थाएं साथ मिलकर काम करती हैं तो बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में निगरानी, नियमित टीकाकरण और समुदाय से संवाद को और मजबूत किया जाएगा ताकि पोलियो कभी वापस न आए.

इसे भी पढ़ें. G20 में दिखा Melody मोमेंट, पीएम मोदी और मेलोनी ने ‘नमस्ते’ के साथ की मुलाकात

Latest News

UP: अवैध घुसपैठियों के लिए बनेंगे अस्थायी डिटेंशन सेंटर, CM योगी का निर्देश- करें सख्त कार्रवाई

UP: प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध घुसपैठ पर त्वरित और सख्त कार्रवाई के स्पष्ट...

More Articles Like This