Sushil Kumar Modi Birth Anniversary: सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व डिप्‍टी CM सुशील कुमार मोदी को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘बहुत जमाने तक हमलोग साथ रहे…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sushil Kumar Modi Birth Anniversary: बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम व भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. सुशील कुमार मोदी की आज जयंती मनाई जा रही है. उनकी जयंती पर पटना के एसके मेमोरियल हॉल में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है. भाजपा के कई वरिष्ठ नेता के अलावा सीएम नीतीश कुमार भी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे. जहां उन्होंने स्व. सुशील कुमार मोदी श्रद्धांजलि दी. वहीं, उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सुशील मोदी को याद करते हुए कहा, बहुत जमाने तक हमलोग साथ रहे, आज उनकी जयंती पर हम आए हैं.

दोनों डिप्टी सीएम ने भी दी श्रद्धांजलि

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने भी स्व. सुशील कुमार मोदी की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके अलावा मंत्री मंगल पांडेय व प्रदेश बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और समाजसेवी ने भी स्व. सुशील कुमार मोदी श्रद्धांजलि दी.

पिछले साल कैंसर के वजह से हुआ था निधन

बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी का 72 वर्ष की उम्र में पिछले वर्ष 13 मई को निधन हो गया था. वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. सुशील कुमार मोदी ने बिहार की राजनीति में एक अलग पहचान बनाई थी. 5 जनवरी 1952 को सुशील कुमार मोदी का जन्म हुआ था. उन्होंने छात्र नेता के रूप में राजनीति में कदम रखा था. उन्हें जेपी आंदोलन की उपज माना जाता है. 1971 में सुशील मोदी ने छात्र राजनीति की शुरुआत की.

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This