रेस्टोेरेंट-होटल हो या बार… दिल्‍ली में इतने दिन नहीं छलकेंगे जाम, शराब पर लगी पाबंदी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव को काउंटडाउन शुरू हो गया है. 5 फरवरी 2025 को मतदान किया जाएगा. ऐसे में दिल्‍ली में 4 दिन शराब की दुकाने बंद रहेंगी. दिल्‍ली आबकारी विभाग ने यह फैसला लिया है. दिल्ली आबकारी विभाग का ये फैसला न केवल शराब की दुकानों पर लागू होगा, बल्कि बार और होटलों पर भी लागू होगा, जहां ड्राई डे के दौरान शराब नहीं परोसी जाएगी.

किस दिन रहेगा ड्राई डे

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान होना है. चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में 3 फरवरी की शाम यानी आज से ही शराब की दुकान बंद रहेगी. इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट और बार में भी शराब नहीं परोसी जाएगी. इसके अलावा 8 फरवरी को मतगणना के दौरान भी दिल्ली में ड्राई डे रहेगा.

आबकारी आयुक्त ने जारी किया नोटिफिकेशन

दिल्ली आबकारी आयुक्त ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के वजह से 3 फरवरी को शाम 6 बजे से शराब की दुकान बंद हो जाएगी और ये दुकान 3 फरवरी, 4 फरवरी और 5 फरवरी को लगातार तीन दिनों तक बंद रहेगी. वहीं नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 5 फरवरी को मतदान संपन्न हो जाने के बाद शाम 5 बजे के बाद शराब की दुकान खोली जा सकती हैं.

होटल, रेस्टोरेंट और क्लब में भी पाबंदी

दिल्ली में ड्राई डे के दौरान शराब दुकानों के अलावा होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और शराब बेचने या परोसने वाले प्रतिष्ठानों के लिए भी परमिशन नहीं होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लबों, स्टार होटलों, रेस्टोरेंट्स के साथ-साथ किसी भी होटल में शराब परोसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. चाहे प्रतिष्ठानों के पास शराब रखने और आपूर्ति करने के लिए लाइसेंस ही क्‍यों न हो. अगर इस दौरान कोई शराब परोसते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें :- Mahakumbh 2025: 73 देशों के राजनयिक और विदेशी अतिथियों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

 

 

Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This