चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल से मिले पीएम मोदी, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi met Chile’s President: चिली के राष्‍ट्रपति गैब्रियल बोरिक भारत की यात्रा पर हैं. दिल्‍ली के हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात की है. बता दें कि चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक भारत की पांच दिवसीय दौरे पर हैं. य‍ह चिली के किसी राष्‍ट्रपति का 16 वर्षों बाद भारत का दौरा है.

चिली के राष्ट्रपति से मिले एस जयशंकर

प्रधानमंत्री से पहले विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने दिल्ली में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, ”चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक से उनकी भारत की राजकीय यात्रा की शुरुआत में मुलाकात करके प्रसन्नता हुई. हमारे दीर्घकालिक सहयोग को और गहरा करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा करता हूं. मुझे विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत से नई साझेदारी और अधिक जुड़ाव को बढ़ावा मिलेगा.”

भारत-चिली संबंधों पर हुई चर्चा

चिली के राष्ट्रपति के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें मंत्री, संसद सदस्य, व्यापार संघ और भारत-चिली सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े प्रमुख लोग शामिल हैं. राष्ट्रपति के तौर पर बोरिक की यह पहला भारत दौरा है. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति बोरिक ने भारत-चिली संबंधों के पहलुओं पर चर्चा की है.

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति बोरिक भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मिलेंगे. राष्ट्रपति बोरिक 5 अप्रैल को चिली लौटने से पहले मुंबई, आगरा और बेंगलुरु भी जाएंगे. हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ा है. चिली और भारत के बीच द्विपक्षीय कारोबार साल 2020 के मुकाबले वर्ष 2024 में 1545 करोड़ रुपये से बढ़कर 3843 करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें :- UP News: योगी सरकार वाराणसी में जल्द ही एलिवेटेड रोड के निर्माण से जुड़े कार्यों की करेगी शुरुआत

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest News

IBPS PO Prelims 2025 Result: आईबीपीएस पीओ का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

IBPS PO Prelims 2025 Result: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा पीओ/एमटी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी...

More Articles Like This