बांग्लादेश में फिर भीड़ के निशाने पर शेख हसीना की पार्टी, अवामी लीग नेताओं के घरों पर हमला

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Violenceबांग्लादेश में एक समूह ने एक बार पूर्व पीएम शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग को निशाना बनाया है. पूर्व मेयर अनवरुज्जमां चौधरी और पूर्व सांसद शफीउल आलम चौधरी नादेल के घरों पर कथित तौर पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के छात्र दल के बैनर तले भीड़ ने हमला किया और तोड़फोड़ मचाई. साथ ही भीड़ ने घरों से कीमती सामान भी चुराए हैं.

जानिए पूरा मामला?

एक रिपोर्ट के अनुसार, सिलहट एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) सैयद अनिसुर रहमान ने बताया कि कहा कि छात्रों और आम लोगों के एक उग्र समूह ने पूर्व सांसद शफीउल आलम चौधरी नादेल के आवास पर हमला किया, जिससे नुकसान हुआ. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को 70 से 80 बाइकों पर सवार होकर छात्र दल के सदस्यों का एक समूह जुलूस के रूप में सिलहट शहर के हाउसिंग एस्टेट क्षेत्र में मौजूद नादेल के आवास पर पहुंचा. उन्होंने घर में घुसकर तोड़ाफोड़ की. सीसीटीवी कैमरे और लैपटॉप को क्षतिग्रस्त कर दिया.

अवामी लीग नेता के घर पर हमला

एक अन्य घटना में सिलहट के पथंतुला इलाके में हमलावरों ने अनवरुज्जमां चौधरी के घर पर हमला किया. हमलावरों ने फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान तोड़ डाला. जलालाबाद पुलिस स्टेशन के प्रभारी हारुनुर रशीद ने बताया कि रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पता चला कि गुस्साए छात्रों और आम लोगों ने हमला किया.

भीड़ ने चुराया कीमती सामान

BDDIGEST की रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ ने घर से कीमती सामान भी चुरा लिया. घटना के समय अनवरुज्जमां का कोई भी रिश्तेदार घर में नहीं था; दो केयरटेकर घर की देखभाल कर रहे थे और हमलावरों ने कथित तौर पर उनके साथ अभद्रता की. मालूम हो कि पिछले साल बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना अपने पद से इस्‍तीफा देकर देश छोड़ दिया था. हसीना सरकार के गिरने के बाद से ही बांग्‍लादेश में राजनीति‍क हिंसा जारी है. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार हिंसक घटनाओं को रोकने में असफल रही है.

ये भी पढ़ें :- अमेरिकी सरकार का गजब फरमान, चीनी नागरिकों के साथ रोमांस पर लगाया प्रतिबंध

 

 

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This