Budaun News: परिवार के लोगों के मन में शादी की खुशियां हिंलोरे मार रही थी. खुशियों के बीच हर किसी को उस घड़ी का इंतजार था, जब बाजे-गाजे के साथ दरवाजे पर बारात आएगी, इसके बाद शादी की रश्में शुरु होगी, लेकिन इसी बीच दबे पाव कोहराम मचाने वाली उदासी ने दस्तक दे दिया और डोली उठने से पहले ही परिवार के लोगों को दुल्हन की अर्थी उठानी पड़ी. दिल को दुखी करने वाली यह घटना बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी में हुई, जहां शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन की मौत हो गई.
आज आने वाली थी दीक्षा की बारात
मिली जानकारीके अनुसार, नूरपुर पिनौनी निवासी दिनेश पाल सिंह की 20 वर्षीय पुत्री दीक्षा की शादी मुरादाबाद में तय हुई थी. सोमवार को उसकी बरात गांव में ही आनी थी. परिवार के लोगों सहित नाते-रिश्तेदार खुशियों के बीच शादी की तैयारियों में जुटे थे.
अचानक बिगड़ी दुल्हन की तबियत, हो गई मौत
रविवार को मेहंदी की रस्म थी. परिवार के सभी सदस्यों ने दुल्हन के साथ डांस किया. परिजनों ने बताया कि रात को करीब डेढ़ बजे दीक्षा के पेट में अचानक दर्द उठा और वह टॉयलेट गई. वहीं उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई. घरवालों ने बताया कि टॉयलेट में ही उसकी बहुत तेजी से सांसें चल रही थीं. लड़की की मां सरोज ने उसे संभाला, तब तक उसकी गर्दन अकड़ गई. तत्काल गांव के ही चिकित्सक को बुलाया, लेकिन तब तक दीक्षा की सांस थम गईं थी. दुल्हन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया
परिवार में इकलौती थी दीक्षा
दिनेश पाल सिंह के चार बेटों में से दीक्षा इकलौती और सबसे बड़ी थी. वह इस्लामनगर के एक डिग्री कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही थी. परिवार वालों के अनुसार, दीक्षा को दिल की बीमारी थी. दिल्ली से उसका इलाज चल रहा था. आशंका है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है.
दीक्षा ने हल्दी और मेहंदी में कराया फोटो शूट
दीक्षा ने अपनी हल्दी में नांचते-गाते हुए खूब फोटो शूट कराई. इसको परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया में भी शेयर किया था. इसी तरह मेहंदी में भी दुल्हन की तरह सजकर फोटो शूट कराया. शादी से पहले दुल्हन की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.
सूचना मिलने पर लड़के के परिवार में भी छाया मातम
बेटी की डोली उठने से पहले परिवार के लोगों को उसकी अर्थी उठाने पड़ी. उधर, दुल्हन की मौत की सूचना मिलने पर लड़के के परिवार में भी मातम छा गया. इस घटना को लेकर गांववासियों में शोक है. वह दुखी मन से आपस में बातें करते हुए इस घटना के लिए ऊपर वाले की दुहाई दे रहे हैं.