76% भारतीयों को AI पर भरोसा, वैश्विक औसत 46% से काफी अधिक: Report

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत में लगभग 76% लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने को लेकर आश्वस्त हैं. यह आंकड़ा वैश्विक औसत 46% से काफी अधिक है. मंगलवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. 47 देशों के 48,000 लोगों से बातचीत के आधार पर केपीएमजी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में बताया गया कि भारत एआई को अपनाने और उस पर विश्वास में ग्लोबल लीडर है. रिपोर्ट में बताया गया कि भारत न केवल एआई के बारे में अधिक आशावादी है, बल्कि दैनिक की जिंदगी और कार्यस्थल में इसका उपयोग करने के लिए अधिक तैयार भी है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि सर्वे में भाग लेने वाले 90% भारतीय लोगों ने कहा कि एआई ने विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच और प्रभावशीलता में सुधार किया है, जिससे यह देश में एक परिवर्तनकारी शक्ति बन गई है. इसके साथ ही 97% भारतीयों ने बताया कि वह काम में एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और 67 प्रतिशत ने माना है कि वह एआई के बिना अपने टास्क को पूरा नहीं कर सकते हैं. वहीं, वैश्विक स्तर पर केवल 58% कर्मचारी ही काम के स्थान पर एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस रिपोर्ट को मेलबर्न बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर निकोल गिलेस्पी और डॉ स्टीव लॉकी ने केपीएमजी के सहयोग से तैयार किया है. केपीएमजी इंडिया के अखिलेश टुटेजा (Akhilesh Tuteja) ने कहा कि रिपोर्ट के निष्कर्ष बताते हैं, भारत नैतिक और इनोवेटिव एआई उपयोग में दुनिया का नेतृत्व करने के लिए अच्छी स्थिति में है. रिपोर्ट में बताया गया कि एडवांस अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत में एआई का प्रशिक्षण और समझ अधिक है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वे में भाग लेने वाले लगभग 78% भारतीयों को एआई का उपयोग करने की अपनी क्षमता पर भरोसा है और 64% ने किसी न किसी रूप में एआई प्रशिक्षण प्राप्त किया है और 83% को लगता है कि वे एआई उपकरणों का प्रभावी ढंग से उपयोग कर सकते हैं.
Latest News

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: भगवती के उपासना का महापर्व नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025 3rd Day) का समय चल...

More Articles Like This