Stock Market: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बावजूद भारतीय शेयर बाजार का मनोबल मजबूत बना हुआ है. गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 166 अंक की बढ़त के साथ 80,912 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत यानी 121 अंक की बढ़त लेकर 80,841 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी शुरुआती कारोबार में 24,407 अंक पर सपाट ट्रेड करता दिखा.
इन शेयरों में आई तेजी
बीएसई सेंसेक्स पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स में दर्ज की गई है. इसके अलावा, पावरग्रिड, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट के शेयर में तेजी आई. इससे इतर जोमैटो, मारुति सुजुकी, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, सनफार्मा, रिलायंस, टाटा स्टील, टाइटन, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 1.10 प्रतिशत देखने को मिली. इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 0.38 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.37 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.17 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.37 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.57 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.15 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.16 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक में 0.50 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.72 प्रतिशत और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.71 प्रतिशत की तेजी आई.
इससे इतर निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.30 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.02 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.58 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.41 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.19 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.61 प्रतिशत की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Price: 08 मई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?