भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के माध्यम से इस हमले का बदला लिया है. भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया. भारतीय सेना द्वारा किए गए इस हमले के बाद से पाकिस्तानी बौखलाए हुए हैं और फेक न्यूज के जरिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
पीआईबी ने Fake News का किया पर्दाफाश
प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया हैंडल द्वारा एक और फेक न्यूज अभियान का पर्दाफाश किया है. फैक्ट चेक यूनिट (Fact Check Unit) ने वीरवार को पंजाब के अमृतसर में एक सैन्य अड्डे पर हमले करने के पाकिस्तान की ओर से एक और मनगढ़ंत कहानी का पर्दाफाश किया. प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau) ने अपने फैक्ट चेक में इसे झूठा और भ्रामक बताया.
Social Media पर फैलाई गई फेक न्यूज
बता दें, सोशल मीडिया मंच एक्स पर शमील जवानी (@ShamilJawani1) नामक एक पाकिस्तानी यूजर द्वारा शेयर की गई पोस्ट में #IndiaPakistanWar, #OperationSindoor और #Pakistan जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अमृतसर बेस पर कई लोगों के हताहत होने और कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने का आरोप लगाया गया था. पीआईबी फैक्ट चेक ने वीडियो को फर्जी करार देते हुए इसे “पाकिस्तानी दुष्प्रचार बताया.
⚠️Pakistan Propaganda Alert!
Pakistan-based handles are spreading old videos falsely alleging strikes on a military base in Amritsar. #PIBFactCheck
✔️The video being shared is from a wildfire from 2024
✅ Avoid sharing unverified information and rely only on official… pic.twitter.com/1FdtfXUqEY
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 8, 2025