Fake News के जरिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी, PIB ने फैक्ट चेक में किया पर्दाफाश

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के माध्‍यम से इस हमले का बदला लिया है. भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया. भारतीय सेना द्वारा किए गए इस हमले के बाद से पाकिस्तानी बौखलाए हुए हैं और फेक न्यूज के जरिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

पीआईबी ने Fake News का किया पर्दाफाश

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया हैंडल द्वारा एक और फेक न्यूज अभियान का पर्दाफाश किया है. फैक्ट चेक यूनिट (Fact Check Unit) ने वीरवार को पंजाब के अमृतसर में एक सैन्य अड्डे पर हमले करने के पाकिस्तान की ओर से एक और मनगढ़ंत कहानी का पर्दाफाश किया. प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau) ने अपने फैक्ट चेक में इसे झूठा और भ्रामक बताया.

Social Media पर फैलाई गई फेक न्‍यूज

बता दें, सोशल मीडिया मंच एक्स पर शमील जवानी (@ShamilJawani1) नामक एक पाकिस्तानी यूजर द्वारा शेयर की गई पोस्ट में #IndiaPakistanWar, #OperationSindoor और #Pakistan जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अमृतसर बेस पर कई लोगों के हताहत होने और कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने का आरोप लगाया गया था. पीआईबी फैक्ट चेक ने वीडियो को फर्जी करार देते हुए इसे “पाकिस्तानी दुष्प्रचार बताया.

फैक्ट चेक में फर्जी निकला दावा

फैक्ट चेक यूनिट ने स्पष्ट किया कि दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो 2024 के जंगल में लगी आग की पुरानी वीडियो क्लिप है, जिसका किसी सैन्य अभियान या हमले से कोई संबंध नहीं है. प्रेस सूचना ब्यूरो ने लोगों से सटीक अपडेट के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करने का आग्रह किया. प्रेस सूचना ब्यूरो ने अपने पोस्ट में कहा, “पाकिस्तान स्थित हैंडल अमृतसर में सैन्य अड्डे पर हमले का झूठा आरोप लगाते हुए पुराने वीडियो फैला रहे हैं. शेयर किया जा रहा वीडियो 2024 के जंगल में लगी आग का है. असत्यापित जानकारी साझा करने से बचें और सटीक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें.”

आतंकी शिविरों को किया गया ध्वस्त

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर भारत द्वारा किए गए सटीक मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तानी पक्ष भारत के खिलाफ गलत सूचनाएं फैला रहा है, जो उसकी हताशा को दिखाता है. पाकिस्तान के सरकारी खातों ने पुरानी तस्वीरों को फिर से इस्तेमाल करने, पुराने वीडियो को गलत तरीके से पेश करने और पूरी तरह से मनगढ़ंत दावों का आविष्कार करने की अपनी जानी-पहचानी चाल चल दी है, ताकि सूचना स्थान पर इतनी तेज़ी से और इतनी अधिक मात्रा में झूठ फैलाया जा सके कि तथ्य और कल्पना में अंतर करना मुश्किल हो जाए.
पाकिस्तान के इस तरह के नाटक के सबसे प्रमुख उदाहरणों में से एक वायरल तस्वीर है, जिसमें झूठा दावा किया गया है कि पाकिस्तान सेना ने बहावलपुर के पास एक भारतीय राफेल जेट को मार गिराया है. हालांकि, इस तस्वीर को पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा खारिज कर दिया गया था. पीआईबी ने बताया कि जिस तस्वीर में राफेल जेट को मारने का दावा किया जा रहा है, दरअसल, वह तस्वीर 2021 में पंजाब के मोगा में हुए मिग-21 क्रैश की है.
Latest News

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर में की गई विशेष पूजा

Mumbai: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीय पर्यटकों की हत्या की घटना के बाद भारत...

More Articles Like This