सऊदी अरब ने भारत से मिलाया हाथ, टेंशन में आई पाकिस्तानी सरकार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Saudi Arabia relations: पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जहां एक ओर भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान को उसके घर में घुसकर सबक सिखाया है, वहीं दूसरी ओर भारत की शानदार कूटनीति ने पूरी दुनिया को अपने साथ मिला लिया है. ऐसे में ही बुधवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर साझा की है, जिसे देखने के बाद पड़ोसी मुल्‍क की टेंशन और भी बढ़ गई है.

एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘X’ पर सऊदी के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल-जुबैर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल-जुबैर के साथ बैठक हुई, जो काफी सफल रही. इस दौरान आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के बारे में भारत के दृष्टिकोण को साझा किया गया.”

सऊदी अरब ने पाकिस्‍तान को दिया झटका

दरअसल, भारत की ओर से किए गए हमले के बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि तुर्की, अजरबैजान और मलेशिया की तरह सऊदी अरब भी उसके साथ खड़ा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सऊदी अरब ने ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की ओर से कोई टिप्‍पणी नहीं की, जो पाकिस्‍तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्‍योंकि पाकिस्तान सऊदी अरब को अपना पक्षधर मानता है.

भारत आए सऊदी अरब के मंत्री आदिल अल-जुबैर

बता दें कि इस समय सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अल-जुबैर अघोषित यात्रा पर भारत आए हैं और उन्होंने गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की. दोनों देशों के बीच हुई इस बातचीत का मुख्य उद्देश्य भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करना था. वहीं, अल-जुबैर की यह यात्रा ऐसे समय में हुई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसा माहौल बना हुआ है. ऐसे में उनका पाकिस्तान न जाकर भारत आना यह साफ संकेत देता है कि अरब देशों में भारत की पकड़ पाकिस्तान से ज्यादा बन गई है.

ईरानी विदेश मंत्री ने भी किया नई दिल्‍ली का दौरा

सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल-जुबैर के भारत पहुंचने से पहले ईरान के विदेश मंत्री ने भी नई दिल्‍ली का दौरा किया. दरअसल ईरान जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने की कोशिशों में जुटा हुआ है.

इसे भी पढें:-गाजा में बंधकों को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, तीन के जीवित होने पर जताया संदेह

Latest News

Pakistan के हमले की एक और कोशिश नाकाम, भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराए ड्रोन और 8 मिसाइलें

भारतीय एयर डिफेंस ने जम्मू में पाकिस्तान की हमले की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है. सूत्रों...

More Articles Like This