भारत-पाक तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Airport: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इसका असर हवाई अड्डो पर भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) से आने-जाने वाली 100 से अधिक फ्लाइट रद्द कर दी गईं. दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यात्रियों से सभी बैगेज नियमों का पालन करने और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह करते हुए एक एडवाइजरी भी जारी की है.

ये उड़ानें रद्द

दिल्ली एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि विभिन्न देशों को जाने वाली 5 फ्लाइट रद्द की गई हैं, जबकि विदेशों से दिल्ली आने वाली 4 उड़ाने कैंसिल की गई है. वहीं, देश के विभिन्न जगहों से आने वाली 63 घरेलू उड़ाने कैंसिल की गई है. दिल्ली से जाने वाली 66 उड़ाने रद्द की गई हैं. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट खुला है और चालू है. केवल कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं.

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

एक्स  सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी में कहा गया है कि एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य रहने के बाद भी कुछ फ्लाइट प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए घर से निकलने से पहले जानकारी कर लें. असुविधा से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. यात्रियों को अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है.

टर्मिनल बिल्डिंग के भीतर आगंतुकों का प्रवेश कम से कम 18 मई तक के लिए अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. सुरक्षा उपस्थिति को मजबूत करने के लिए टर्मिनल के भीतर मार्शल तैनात किए जा रहे हैं. भारत ने पहले ही करीब 25 एयरपोर्ट पर वाणिज्यिक उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया है. इनमें से ज्यादा वे एयरपोर्ट हैं जो भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब या भारतीय वायु सेना के प्रमुख ठिकानों पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें :- PM Modi: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी ने किया एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट, X पर लिखी ये बात

Latest News

सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल हुए Bharat Express के CMD उपेंद्र राय, “मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस” में दिया सफलता का मंत्र

Miss and Mrs United Nations Delhi: दिल्ली के रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा में पारिसा कम्युनिकेशन कंपनी द्वारा आयोजित विश्व...

More Articles Like This