US: मिल्वौकी में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत, कई घायल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के मिल्वौकी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक अपार्टमेंट में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए. रविवार को मदर्स डे के मौके पर सुबह 8 बजे से पहले लगी इस आग में कई अन्य लोग मामूली रूप से जख्‍मी हुए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

30 लोगों का रेस्‍क्‍यू

मिल्वौकी फायर ब्रिगेड प्रमुख आरोन लिप्स्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आग के वजह से 85 फ्लैट वाली इमारत बुरी तरह से जल गई और यहां से करीब 200 लोगों को विस्थापित किए जाने का अनुमान है। लिप्स्की ने बताया कि इस घटना में करीब 30 लोगों को बचाया गया है. आग कैसे लगी इसके बारे में अभी कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है. इस मामले की जांच शुरू हो गई है.

लॉस एंजिल्स में लगी थी भीषण आग

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इस वर्ष जनवरी के महीने में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में भयंकर आग लगी थी. आग की वजह से दो दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई है. इस घटना मेंहजारों घर तबाह हो गए थे. कई महशूर हस्तियों के घर भी जलकर राख हो गए थे. आग की घटना में करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़ें :- तालिबान सरकार का नया फरमान, शतरंज पर लगा दिया प्रतिबंध

 

Latest News

श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में मनाई गई पुष्टिपति विनायक जयंती, आचार्य Pawan Tripathi ने किया विशेष पूजन-हवन

श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास-प्रभादेवी, मुंबई में पूरे विधि-विधान के साथ पुष्टिपति विनायक जयंती मनाई गई. पुष्टिपति विनायक जयंती प्रतिवर्ष...

More Articles Like This