Fire at UK PM Starmer Residence: ब्रिटेन की पुलिस ने पीएम कीर स्टार्मर के लंदन स्थित आवास में आग लगाने के संदेह में व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 21 वर्षीय आरोपी को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया. बता दें कि उत्तरी लंदन में पीएम स्टार्मर के निजी आवास में आग लगने की घटना सामने आई थी. आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन उसका दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारियों ने आग पर काबू पाया.
निजी आवास में नहीं रहते हैं स्टार्मर
कीर स्टार्मर इस आवास में प्रधानमंत्री बनने से पहले रहते थे. ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद से वह आधिकारिक आवास ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में रह रहे हैं. उन्होंने केंटिश टाउन पड़ोस में अपने परिवार के घर को किराए पर दे दिया है. वहीं आग लगने की घटना को लेकर लंदन फायर ब्रिगेड ने कहा कि रात 1 बजे के बाद छोटी सी आग लगने पर अग्निशामकों को बुलाया गया था. फायर ब्रिगेड ने बताया कि आधे घंटे के अंदर आग पर नियंत्रण पा लिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस बल ने कहा कि आग की जांच की जा रही है और पूछताछ जारी रहने तक घेराबंदी की गई है. सोमवार को घर के बाहर पुलिस टेप की एक घेराबंदी दिखी. कीर स्टार्मर के प्रवक्ता डेव पेरेस ने कहा कि पीएम आपातकालीन सेवाओं को उनके काम के लिए धन्यवाद देते हैं.” उन्होंने कहा कि आग “एक लाइव जांच का विषय है, इसलिए मैं इस पर और कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.
ये भी पढ़ें :- देश के प्रमुख बंदरगाहों ने कार्गो हैंडलिंग में दर्ज की शानदार वृद्धि