Charkhi Dadri: हरियाणा से सनसीखेज खबर सामने आई है. यहां बुधवार दोपहर दादरी रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों में समय शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच जब, एक युवक दोनों हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग करने लगा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबोच लिया और उससे पूछताछ कर रही है.
गोली की आवाज सुन इधर-उधर भागने लगे लोग
जानकारी के अनुसार, दादरी रेलवे स्टेशन पर दोपहर में तमाम लोग मौजूद थे. इसी दौरान अचानक लोगों की कानों तक गोलियों की आवाज पहुंची. लोगों ने नजर दौड़ाया तो देखा कि एक युवक दोनों हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा था. फिर, क्या था, लोग अपने को सुरक्षित करने के इधर-उधर भागने लगे. एक गोली मालगाड़ी पर लगी तो बाकी गोलियां हवा में फायर की गई.
संयोग अच्छा था कि किसी को नहीं लगी गोली
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को दबोच लिया. संयोग अच्छा था कि किसी को गोली नहीं लगी, क्योंकि युवक जिस तरह से गोलियां चला रहा था, उससे बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
पुलिस ने बरामद किया दो पिस्टल और पांच कारतूस
पुलिस की माने तो, हिरासत में लिया गया आरोपी युवक पंकज झज्जर जिला के इस्लामपुर गांव का रहने वाला है और फरुखनगर में कल हुए मर्डर में शामिल था. उसके पास से दो पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किया गया है. युवक ने क्यों गोलियां चलाई, इस संबंध में उससे पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है.