आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की कांग्रेस नेता शशि थरूर की तारीफ, जानिए क्या कहा?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए संभल स्थित कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता शशि थरूर की तारीफ की है. उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में कहा, “कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक ‘राष्ट्र भक्त’ नेता हैं, और पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र भक्तों का सम्मान करना जानते हैं.” इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खासी चर्चा बटोरी है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम का यह बयान शशि थरूर द्वारा हाल ही में मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति की सराहना के बाद आया है. थरूर ने एक साक्षात्कार में कहा था कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकवाद को खत्म करने के लिए सटीक और करारा जवाब दिया है. उन्होंने इसे एक ‘कैलिब्रेटेड रिस्पॉन्स’ बताते हुए कहा, भारत ने आतंकी ढांचे को निशाना बनाया, साथ ही आम पाक-नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा.
आचार्य प्रमोद कृष्णम, जो पहले कांग्रेस पार्टी के नेता रह चुके हैं, अब वे राष्‍ट्रहित के मुद्दों पर लगातार इस पार्टी की आलोचना कर रहे हैं. उनकी हालिया टिप्‍पणी से विपक्षी खेमे में हलचल मच गई है, जबकि कुछ लोग इसे उनकी बदली हुई राजनीतिक निष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं. ट्वीट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

मोदी सरकार ने बनाए हैं खास डेलिगेशन

बता दें, मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत का रूख बताने के लिए सर्वदलीय सांसदों के 7 डेलिगेशन बनाए हैं. ये डेलिगेशन दुनिया के बड़े देशों, खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों का दौरा करेगा.

कांग्रेस पार्टी से एक नाम हैं— शशि थरूर

डेलिगेशन को लीड करने वाले सांसदों के नाम भी जारी किए जा चुके हैं. संसदीय कार्य मंत्रालय ने इसमें कांग्रेस से एकमात्र सांसद शशि थरूर का नाम शामिल किया है, इससे कांग्रेसी आलाकमान आग बबूला हो गया है. कांग्रेस के बयान में कहा गया है- हमने तो केंद्र सरकार को थरूर का नाम नहीं दिया था. अपने आप ही उठा लिया. थरूर ने लक्ष्मण रेखा पार कर दी थी.’

सरकार की तारीफ करने पर तमतमाए कांग्रेसी

दरअसल, कांग्रेस के कई बड़े नेता ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र सरकार की तारीफ करने पर शशि थरूर से नाराज हैं. 14 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में थरूर के बयान पर ऐतराज जताया गया था.
दूसरी तरफ, शशि थरूर ने डेलिगेशन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलने पर केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने X पर लिखा, ‘मैं हाल की घटनाओं पर हमारे देश का दृष्टिकोण रखने के लिए 5 प्रमुख देशों की राजधानियों में एक सर्वदलीय डेलिगेशन का नेतृत्व करने के लिए सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जब राष्ट्रीय हित की बात होगी और मेरी सेवाओं की जरूरत होगी, तो मैं पीछे नहीं रहूंगा.’
Latest News

18 May 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This