उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar का जन्मदिन आज, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vice President Jagdeep Dhankhar: आज 18 मई को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास दिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने शुभकामनाएं दी है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने की ये कामना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र की सेवा में अनेक वर्षों तक काम करने की कामना करती हूं.”

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “हमारे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. उन्हें हमारे संविधान का बहुत ज्ञान है, जो एक अग्रणी वकील के रूप में उनके वर्षों के काम से झलकता है. उन्होंने राज्यसभा की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं. समाज सेवा के प्रति उनकी रुचि भी बहुत अधिक है. ईश्वर करे कि वे दीर्घायु और स्वस्थ जीवन जिएं.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय संविधान के बारे में उनके अद्भुत ज्ञान के लिए जाने जाते हैं, उनकी बुद्धिमत्ता और दृढ़ता की भी प्रशंसा की जाती है. हमारा राष्ट्र उनके अथक प्रयासों और दूरदर्शिता के लिए आभारी है. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे.”

ये भी पढ़ें- EOS-09 Mission: तीसरे चरण में फेल हुआ ईओएस-09 मिशन, इसरो प्रमुख बोले ‘हम वापसी करेंगे’

सीएम योगी ने की सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “सादगी, शुचिता और अनुशासन के प्रतीक, माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ जीवन एवं आरोग्यता हेतु प्रार्थना है.”

Latest News

US Tariff से मेडिकल टूरिज्म इंडस्ट्री पर पड़ सकता है प्रभाव: Report

अमेरिका में मेडिकल खर्च को लेकर लगातार वृद्धि जारी है, ऐसे में अधिक से अधिक मरीज लागत प्रभावी उपचार...

More Articles Like This