Cambodia: कंबोडिया के प्रसिद्ध अंकोरवाट मंदिर परिसर में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन पर्यटकों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य घायल हो गए. पर्यटक शुक्रवार दोपहर को मुख्य मंदिर के आसपास शरण ले रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरी. यह स्थल यूनेस्को की ऐतिहासिक धरोहरों की लिस्ट में शामिल है.
पर्यटन मंत्री ने लोगों से ऑनलाइन पोस्ट हटाने को कहा
इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया. वीडियो में घटना के बाद 2 एंबुलेंस को आते हुए देखा गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों और अधिकारियों को कुछ घायलों को ले जाते हुए और दूसरों को बाहर निकलने में मदद करते हुए देखा गया. घटना के अगले दिन कंबोडिया के पर्यटन मंत्री हौत हक ने एक बयान जारी किया. उन्होंने लोगों से घटना से जुड़े ऑनलाइन पोस्ट को हटाने के लिए कहा. साथ ही कहा कि ऐसी सूचना के प्रसार से देश के पर्यटन क्षेत्र को नुकसान हो सकता है.
मृतकों में कंबोडियाई नागरिक शामिल
इस घटना को लेकर अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि सोमवार को एक अधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता के वजह से नाम ना बताने की शर्त पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि की कि बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक कंबोडियाई नागरिक हैं. अंकोरवाट स्थल के प्रवक्ता और क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. कम्बोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेट के नेतृत्व वाली कम्बोडियाई सरकार सूचना पर कड़ी पकड़ रखती है.
ये भी पढ़ें :- Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर किया हमला, 3 सैनिकों की मौत