Summer Care Tips: गर्मी से परेशान होकर क्या आप भी बार-बार नहाते हैं? तो हो जाएं सावधान

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Summer Care Tips: मई महीने में ही प्रचंड गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. गर्मी की वजह से दिन में लोगों को घर से बाहर जाने-आने में बच रहे हैं. लेकिन जिन लोगों को ऑफिस या फिल्ड में ड्यूटी करना है, उन्हें घर से बाहर निकलना मजबूरी है. ड्यूटी से वापस आने के बाद लोग दिनभर की थकावट को दूर करने के लिए नहाना पसंद करते हैं. वहीं, कई लोग तो गर्मी के सीजन में बार-बार नहाते हैं.

लेकिन क्या (Summer Care Tips) आपको पता है कि एकदम गर्मी से आकर नहाना या गर्मी के चलते दिन में कई बार आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं गर्मियों में कब-कब नहाना चाहिए?

बाहर से आने के तुरंत बाद नहाना चाहिए?

दरअसल, गर्मियों के सीजन में भले ही आप सुबह नहाने के बाद घर से बाहर निकलते हैं. लेकिन चिलचिलाती धूप, गर्मी और पसीने के कारण इरिटेशन महसूस होने लगती है. जिसके चलते लोग घर पहुंचते ही पहले नहा लेते हैं. लेकिन हेल्थ एक्सपर्टस की मानें तो बाहर से आने तुरंत बाद नहाना नहीं चाहिए. ऐसा करने से शरीर के तापमान में बदलाव आने लगता है. गर्मी और ठंडक की वजह से कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा रहता है, इससे गले में खराश, जुकाम का हो सकता है, इसलिए घर पहुंचकर कम से कम आधा घंटा आराम से बैठें और उसके बाद ही नहाने जाएं.

गर्मियों में बार-बार नहाना सही या गलत

कई लोग गर्मियों में रिफ्रेश फिल करने के लिए कई बार नहाते हैं. लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो इससे स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बार बार नहाने से स्किन में मौजूद नेचुरल ऑयल कम होने लगती है, जिसके चलते स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्या हो सकती हैं. इसलिए गर्मियों में अधिकतम दो टाइम ही नहाएं.

धूप से आने के बाद ना करें ये गलती

अक्सर लोग चिलचिलाती धूप से आने के बाद एसी वाले रुम में बैठना पसंद करते हैं, लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो एसी की ठंडी हवा से आपको गर्मी से राहत तो मिल सकती हैं लेकिन एकदम ठंडे में आकर सर्द गर्म हो सकता है. जिसकी वजह से आपको सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए घर से आने के बाद कुछ देर पंखे या कूलर की हवा में शरीर के तापमान को सामान्य करें. तब जाकर ही एसी वाले कमरे में बैठें.

ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: त्वचा की झुर्रियों से हैं परेशान, तो आज से ही शुरू कर दें ये सात काम, हर कोई पूछेगा अपकी खूबसूरती…

Latest News

रोपवे के संचालन के लिए तीनों स्टेशनों पर लगाए जाने वाले सभी उपकरणों का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण 

Varanasi: डबल इंजन सरकार काशी में देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का निर्माण करा रही है. यह कार्य...

More Articles Like This