FY25 में 64% घटा एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का मुनाफा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड (Acme Solar Holdings Limited) का मुनाफा FY25 में 64% कम होकर 250.8 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि FY24 में 697.7 करोड़ रुपए था. कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर भी कमी देखने को मिली है. FY25 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 77% से अधिक घटकर 122 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि FY24 की समान अवधि में 532.3 करोड़ रुपए था.
FY25 की मार्च तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सालाना आधार पर 65% बढ़कर 486.88 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि FY24 की मार्च तिमाही में 295.16 करोड़ रुपए थी. FY25 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 69.56% बढ़कर 539.2 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि पिछली वर्ष समान अवधि में 318 करोड़ रुपए थी. जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी की फाइनेंशियल लागत सालाना आधार पर 15.90% बढ़कर 205.5 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 177.3 करोड़ रुपए पर थी.

एक्मे सोलर के लिए एक असाधारण वर्ष रहा FY25- Manoj Kumar Upadhyay

मूल्यह्रास और परिशोधन व्यय भी तेजी से बढ़कर 102.2 करोड़ रुपए हो गया, जो FY24 की चौथी तिमाही के 61.2 करोड़ रुपए से 66.99% अधिक है. मुनाफे में गिरावट के बाद भी कंपनी का ऑपरेशनल प्रदर्शन मजबूत रहा है. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मनोज कुमार उपाध्याय (Manoj Kumar Upadhyay) ने कहा, FY25 एक्मे सोलर के लिए एक असाधारण वर्ष रहा, इस दौरान कंपनी ने अपने परिचालन पोर्टफोलियो का विस्तार किया और अपनी सबसे बड़ी सिंगल लोकेशन प्रोजेक्ट 1,200 मेगावाट AECI ISTS सोलर प्रोजेक्ट को चालू किया.
उन्होंने कहा, कंपनी का प्रदर्शन मजबूत है। चौथी तिमाही में आय में सालाना आधार पर 70% की वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 539 करोड़ रुपए हो गई है और ईबीआईटीडीए 118% बढ़कर 488 करोड़ रुपए हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि हाइब्रिड और फर्म-डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) सॉल्यूशंस पर एक्मे का ध्यान व्यवसाय को और अधिक मजबूत बना रहा है.
Latest News

रोपवे के संचालन के लिए तीनों स्टेशनों पर लगाए जाने वाले सभी उपकरणों का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण 

Varanasi: डबल इंजन सरकार काशी में देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का निर्माण करा रही है. यह कार्य...

More Articles Like This