व्हाइट हाउस में फिर अमेरिकी राष्ट्रपति का दिखा आक्रामक रूख, जेलेंस्की के बाद अब रामफोसा से भिड़े डोनाल्ड ट्रंप

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump White House: व्‍हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से नोकझोक के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अब दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से भिड़ गए. इस दौरान ट्रंप और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बीच तगड़ी बहस हो गई. हालांकि इस दौरान व्‍हाइट हाउस में अन्‍य कई अधिकारी भी मौजूद थें.

दरअसल, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के संबंधों को और ज्यादा मजबूत करने के इरादे से राष्‍ट्रपति सिरिल रामफोसा 19 मई को वाशिंगटन पहुंचे थे. ऐसे में व्‍हाइट हाउस में उनकी ट्रंप के साथ मीटिंग चल रही थी, तभी अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने नस्‍लवाद  का मुद्दा उठा दिया और दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति को घेरने लगे.

ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर लगाए ये आरोप

ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों का नरसंहार हो रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने बिग स्क्रीन पर एक वीडियो चलवा दिया. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने इस वीडियों को सबूत के तौर पर पेश करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका में हजारों श्वेत किसानों की हत्या हुई है. साथ ही उन्‍होंने मीडिया में छपे कुछ आर्टिकल को भी दिखाते हुआ कहा, ‘डेथ…डेथ.’ जिसके बाद मामला और भी गर्म हो गया.

दक्षिण अफ्रीका ने ट्रंप के आरोपों को किया खारिज

हालांकि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने डोनाल्‍ड ट्रंप के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. इस दौरान उन्‍होंने यह स्‍पष्‍ट किया कि दक्षिण अफ्रीका में भले ही हिंसा बढ़ी है, लेकिन इसका शिकार ज्‍यादातर अश्वेत हुए हैं. वहीं, ट्रंप के द्वारा दिखाए गए वीडियो का जिक्र करते हुए रामफोसा ने कहा कि मैंने यह वीडियो पहले कभी नहीं देखा. यह सही है या नहीं, इसकी जांच करवाएंगे. हमारे देश में अपराध से हर वर्ग प्रभावित हुआ है.

रामफोसा ने ट्रंप पर कस दिया तंज

इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति को कतर से मिले गिफ्ट को लेकर ट्रंप पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ”हमारी सरकार दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद दूर करने की कोशिश में है, हालांकि मुझे अफसोस है कि मेरे पास आपको गिफ्ट देने के लिए कोई विमान नहीं है.” बता दें कि कतर सरकार ने ट्रंप को लग्जरी प्लेन गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत करीब 3400 करोड़ रुपए है.

इसे भी पढें:- पोप लियो 14वें ने की अपने पहले आमसभा की अध्‍यक्षता, गाजा तक सहायता पहुंचाने और शत्रुता समाप्त करने का किया आह्वान

Latest News

जापान में वरिष्ठ अधिकारियों से मिले विदेश सचिव विक्रम मिसरी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

 India-Japan Partnership: भारत और जापान के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी अब पहले से और अधिक मजबूत होने...

More Articles Like This