सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में Mahatma Gandhi को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को दोहराया

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
जेडीयू से सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने टोक्यो के एडोगावा में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके अपनी जापान यात्रा की शुरूआत की. इसके बाद सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने वीरवार को टोक्यो में जापान के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर के वैश्विक आउटरीच अभियान के तहत आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख की पुष्टि की.

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि 

संजय झा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, हमारे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो के एडोगावा में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करके जापान यात्रा की सार्थक शुरुआत की, जो भारत-जापान मैत्री और बापू के शांति और अहिंसा के संदेश का प्रतीक है. विदेश मंत्री ताकेशी इवाया, पूर्व पीएम योशीहिदे सुगा और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ताकाशी एंडो के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की, जिसमें आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को दोहराया गया.

प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो के प्रमुख थिंक टैंकों के साथ की बातचीत 

क्षेत्रीय सुरक्षा और सीमा पार आतंकवाद पर भारत के दृष्टिकोण को साझा करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो के प्रमुख थिंक टैंकों के साथ भी बातचीत की. एक शांतिपूर्ण, नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था के लिए जापान के दृढ़ समर्थन और साझा प्रतिबद्धता के लिए आभारी हूं.
वहीं, इंडिया इन जापान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पोस्ट कर पर लिखा, भारत से सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने रायसीना टोक्यो 2025 के उद्घाटन सत्र में भाग लिया, जिसमें भारत, जापान और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के नेता और विशेषज्ञ शामिल हुए. सत्र में वक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए जापान के समर्थन को दोहराया.
यह प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में जेडीयू से सांसद झा, BJP सांसद अपराजिता सारंगी और बृजलाल, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, CPI (M) के राज्यसभा सदस्य जॉन बैरिटास और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को टोक्यो पहुंचा. इनके पहुंचने के बाद से ही ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की व्यापक कूटनीतिक पहल की शुरुआत भी हो गई.
टोक्यो पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल का जापान में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज ने स्वागत किया. भारतीय प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति के लिए समर्थन जुटाने पर केंद्रित है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को एक्सपोज करने के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से 59 सांसदों, पूर्व मंत्रियों, राजनयिकों और वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं समेत 7 उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 21 मई से 5 जून के बीच 33 देशों की यात्रा करेंगे.
Latest News

Aaj Ka Rashifal: गुरु पूर्णिमा पर इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 10 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This