पूरी दुनिया कर रही भारतीय सेना की मारक क्षमता की प्रशंसा… ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले गृह मंत्री अमित शाह

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Delhi: गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह सीमा सुरक्षा बल अलंकरण समारोह और रुस्तमजी स्मारक व्याख्यान को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से दिया गया.

अमित शाह ने कहा कि कई दशकों से देश पाक समर्थित आतंक का सामना कर रहा है. पाक ने कई घटनाएं की, लेकिन इसका उचित जवाब नहीं दिया गया. साल 2014 में मोदी जी पीएम बने, इसके बाद सबसे पहला बड़ा हमला उरी में हमारे जवानों पर किया और हमने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया. उन्‍होंने कहा कि पुलवामा में हमला हुआ तो भारत की सेना ने एयर स्ट्राइक करके कठोर जवाब दिया. फिर से हमने आतंकी अड्डों को खत्म किया.

पहलगाम आतंकी हमले पर बोले गृह मंत्री

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि पहलगाम में निर्ममता से आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इसका उचित जवाब दिया जाएगा. उसका जवाब आज पूरी दुनिया देख रही है. आज हमारी सेना की मारक क्षमता की सराहना पूरी दुनिया कर रही है. दुनिया भर में कई जगह आतंकियों को जवाब दिया गया है, लेकिन भारत ने अलग जवाब दिया.

8 मई को ऑपरेशन सिंदूर लांच किया गया और 9 आतंकी अड्डों को नष्ट किया गया. उन्‍होंने कहा कि हमने सिर्फ और सिर्फ आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया. हमने न सेना के अड्डों को छुआ और न किसी एयरबेस को छुआ. हमने तो हमला आतंकियों पर किया था, लेकिन 8 मई के बाद हमारी सेना के कैंपों पर हमले की कोशिश की गई. सिविलियन पर हमले का प्रयास किया गया. 9 तारीख को भारतीय सेना ने उनके एयरबेस पर हमला कर हमारी मारक क्षमता का परिचय कराया.

पूरी तरह एक्सपोज हुआ पाक

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि आज पाकिस्तान पूरी तरह एक्सपोज हो गया है. उनके आतंकी जो मारे गए, नमाज ए जनाजा हुआ तो पाक सेना के अफसर उनके कफन को कंधा दे रहे थे. अब तक पाकिस्‍तान जिस आतंक को पोसने को डिनाई कर रहा था, अब उसका नकाब उतर गया है. इस सटीक ऑपरेशन की सराहना पूरी दुनिया कर रही है.

इसके साथ ही सेना के संयम की भी प्रशंसा हो रही है. भारतीय सेना ने 100 किमी अंदर घुसकर पाक को उसका जमीर दिखाने का काम किया है. बीएसएफ के जवान भी मोर्चे पर थे. हमारे जवान एक इंच भी पीछे नहीं हटे और उनकी गोली का जवाब गोले से दिया. BSF ने 5 साल के अंदर ढेर सारे तकनीकी समाधान ढूंढने का प्रयास किया है और इसे जमीन पर उतारने का प्रयास किया है. जहां पर भौगोलिक विषमता एक बड़ी चुनौती है, तो वहीं BSF तकनीकी समाधान से देश के बार्डर की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है. सीमा प्रहरी हैं तो मैं चैन की नींद सोता हूं, क्योंकि अगर कुछ होगा भी तो दुश्मन देश का होगा, हमारा देश सुरक्षित रहेगा.

ये भी पढ़ें :- विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास होना जरूरी…राइजिंग नार्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में बोले PM मोदी

 

 

Latest News

अगले हफ्ते रूस जाएंगे NSA अजित डोभाल-सूत्र

NSA Ajit Doval: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल अगले सप्ताह रूस दौरे पर जा सकते हैं. न्‍यूज एजेंसी एएनआई...

More Articles Like This