रूस ने निभाई सच्ची दोस्ती, आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा होने को किया वादा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Russia Relation: रूस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने का वादा किया है. रूस ने ये ऐलान ऐसे वक्त में किया है, जब पाकिस्तान के आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए भारत के बहुदलीय सांसदों का डेलीगेशन रूस सहित दुनियाभर के अन्य देशों का दौरा कर रहा है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाक की नापाक साजिशों का पोल खोल रहा है. रूस ने आतंकवाद के मोर्चे पर भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई है.

भारत के साथ खड़ा है रूस

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद विरोधी लड़ाई पर शुक्रवार को रूस के साथ व्यापक चर्चा की है. इसके साथ ही अपने दोस्त रूस को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में पूरी जानकारी दी है. आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में रूस भारत के सबसे पक्के साथी के रूप में सामने आया है. रूस के इस बयान के बाद आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान और उसका हमदर्द चीन भी बेचैन हो जाएगा.

भारतीय डेलीगेशन से मिलने के बाद रूस ने दिया बयान

रूस के उप विदेश मंत्री आंद्रे रुडेंको ने भारतीय डेलीगेशन से मुलाकात के बाद ऐलान किया है कि वह भारत के साथ खड़ा है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि रूसी अधिकारियों से मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर इस मुद्दे पर घनिष्ठ सहयोग बढ़ाने को लेकर भी इच्छा जाहिए की है.

रूस को भारतीय प्रतिनिधिमं‍डल ने दी आतंकवाद की जानकारी  

भारत ने हाल ही में कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकी और उसके सागिर्द खड़े सैन्य ठिकानों को मिसाइल हमले में तबाह कर दिया था. जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत उस हमले का बदला लिया है. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की लोकसभा सदस्य कनिमोई के नेतृत्व में सांसदों का बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराने के लिए पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में गुरुवार रात को मास्को पहुंचा था.

ब्रिक्स देश भी भारत के साथ

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ रूस ने बिना किसी समझौते के संयुक्त लड़ाई के लिए निर्णायक प्रतिबद्धता दोहराई है. क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स और एससीओ में इन मुद्दों पर घनिष्ठ सहयोग बढ़ाने की तत्परता व्यक्त की गई.’’ वह सभी भी भारत के समर्थन में हैं. भारतीय सांसदों ने रूसी फेडरेशन एसेंबली (संसद) के सर्वदलीय सदस्यों के साथ एक मीटिंग के दौरान विचारों का विस्तृत आदान-प्रदान किया, जिसका नेतृत्व ‘ड्यूमा’ (निचले सदन) के अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के अध्यक्ष और लिबरल-डेमोक्रेटिक पार्टी के लियोनिद स्लटस्की ने किया.

मास्‍को ने की पहलगाम हमले की निंदा

 

रूस स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक पोस्ट में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के प्रथम उपाध्यक्ष आंद्रेई डेनिसोव और रूसी संघ की फेडरेशन काउंसिल के अन्य सीनेटर से भी मिले. पोस्ट में कहा गया है, ‘‘रूसी पक्ष ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि रूस सभी रूपों में आतंकवाद के उन्मूलन के लिए भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है. रूस और भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं.’’

ये भी पढ़ें :- Mukul Dev Death: ‘सन ऑफ सरदार’ फेम एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

 

Latest News

अफगानिस्तान में भूकंप से कांपी धरती, लोगों में फैली दहशत

काबुलः शनिवार को अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटके महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी के...

More Articles Like This