Ghaziabad: कमरे की छत गिरी, मलबे में दबकर सब इंस्पेक्टर की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गाजियाबादः गाजियाबाद से दुखद खबर सामने आई है. यहां कमरे की छत गिरने से उसकी जद में आकर सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई. यह दुर्घटना शनिवार की देर रात हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

कमरा में सोए थे उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा

जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात अचानक एसीपी इंकुर विहार कोर्ट के कमरे की छत भरभराकर गिर पड़ी. इससे कमरे में सो रहे उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे में दब गए. सूचन मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस ने उपनिरीक्षक का कई बार फोन मिलाया, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. पुलिस ने मलबा हटाकर उपनिरीक्षक को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

घटना से पुलिसकर्मियों में शोक

बताया जा रहा है कि बरिश की वजह से छत गिरी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मृतक उरनिरीक्षक के परिजनों दी. इस घटना से पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई.

एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया

एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि शनिवार रात दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा कार्यालय में ही सो गए थे. इसी दौरान रात करीब 2:30 बजे तेज बारिश के चलते उनके कार्यालय के एक कमरे की छत गिर गई. छत गिरने से वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे में दब गए. रविवार सुबह पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग एसीपी कार्यालय पहुंतो घटना की जानकारी हुई. उन्होंने वीरेंद्र कुमार को मलबे से निकला.

Latest News

गाजा पर इजरायल ने फिर किया हमला, दो मासूम सहित 14 की मौत

Gaza War: इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पर एक बार फिर हमला किया है. इस हमले में मां...

More Articles Like This