Jammu-Kashmir: पशु तस्करों ने जवानों को वाहन से मारी टक्कर, एक अधिकारी की मौत, दूसरा गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर पशु तस्करों के बेखौफी की खबर सामने आई है. यहां सांबा जिला के हरमंदिर के निकट फूलपुर में पुलिस नाके पर बेखौफ पशु तस्करों ने जवानों को वाहन से टक्कर मार दी. इस घटना में एक अधिकारी की मौत हो गई है और एक जवान घायल है. इसको लेकर राजपुरा कस्बे में लोग पशु तस्करों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तस्करों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

पशु तस्करों को रोकने के लिए पुलिस ने लगाया था बैरिकेड्स

बताया गया है कि आज सुबह जिले के फूलपुर इलाके में गोवंश तस्करों ने पुलिस नाके में अपनी गाड़ी घुसा दी, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक, विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोवंश तस्करी के प्रयास को रोकने के लिए फूलपुर में बैरिकेड्स लगाए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, जब तस्करों को रुकने का इशारा किया गया, तो तस्करों ने गाड़ी की गति बढ़ा दी और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को कुचलने के लिए बैरिकेड्स में टक्कर मार दी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एएसआई योगराज की एम्स विजयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल पुलिस अधिकारी का अस्पताल में उपचार चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद तस्कर फरार हो गए. इस बीच, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इसमें शामिल लोगों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है.

Latest News

भारत में 97% HR प्रमुखों को उम्मीद, 2027 तक इंसान और AI साथ मिलकर करेंगे काम: Report

NASSCOM और Indeed की रिपोर्ट के मुताबिक 2027 तक भारत में काम करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा, जहां इंसान और AI मिलकर ज्यादातर काम करेंगे.

More Articles Like This