भारतीय वायुसेना को मिलेगा 5वीं GEN का AMCA लड़ाकू विमान, रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने दी मंजूरी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को सुदृढ़ करने और घरेलू एयरोस्पेस उद्योग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इसके तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (Advanced Medium Combat Aircraft) कार्यक्रम के निष्पादन मॉडल को मंजूरी दे दी है. यह कार्यक्रम अब एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (Aeronautical Development Agency) द्वारा औद्योगिक साझेदारी के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस निर्णय का उद्देश्य भारत की स्वदेशी विशेषज्ञता, क्षमता और संसाधनों का उपयोग करते हुए 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट एमका के प्रोटोटाइप का विकास करना है, जो देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा.
एमका एक पांचवीं पीढ़ी का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान होगा, जिसमें स्टील्थ तकनीक, सुपीरियर एवियोनिक्स, और अत्याधुनिक हथियार प्रणाली शामिल होंगी. यह परियोजना भारत को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी. ADA और उद्योग जगत के बीच यह सहयोग मॉडल रक्षा उत्पादन में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देगा. इससे नई तकनीकों का विकास, रोजगार के अवसर और अनुसंधान एवं विकास को बल मिलेगा. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, एमका परियोजना न केवल भारतीय वायुसेना की शक्ति को बढ़ाएगी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूत आधार प्रदान करेगी.
यह निर्णय भारत के एयरोस्पेस क्षेत्र में दीर्घकालिक रणनीतिक स्वावलंबन की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है. विदेशी व आधुनिकतम लड़ाकू विमानों के बीच भारत की स्वदेशी लड़ाकू विमान परियोजना, एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (Advanced Medium Combat Aircraft) सुर्खियां बटोर रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही कह चुके हैं कि भारत, एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट को लेकर प्रण कर चुका है कि इसे बनाकर तैयार करना है. वहीं DRDO का कहना है कि ‘एमका’ विमान तैयार होने पर यह अपनी श्रेणी के अन्य आधुनिक और घातक फाइटर जेट में से एक होगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की पावर से युक्त इलेक्ट्रॉनिक पायलट, नेटसेंट्रिक वारफेयर सिस्टम, इंटीग्रेटेड व्हीकल हेल्थ मैनेजमेंट और इंटरनल-बे के साथ यह दुश्मन के लिए बेहद घातक साबित होगा.
एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एमका) परियोजना के निदेशक कृष्ण राजेंद्र नीलि (Krishna Rajendra Neeli) के अनुसार, एमका भारत की सबसे महत्वाकांक्षी फाइटर जेट परियोजना है. यह 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट होगा, जिसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (रक्षा मंत्रालय) द्वारा बनाया जा रहा है. इस फाइटर जेट के आने वाले वर्षों में भारतीय वायु सेना में शामिल होने की उम्मीद है.
बता दें, भारत द्वारा तेजस एक हल्का लड़ाकू विमान भी बनाया गया है, लेकिन ‘एमका’ बेहद एडवांस्ड व 5वीं पीढ़ी का डबल इंजन लड़ाकू विमान होगा. इसमें एआई-पावर इलेक्ट्रॉनिक मल्टी सेंसर डाटा फ्यूजन है, ताकि आसपास की स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा सके. इसकी मदद से विमान में मौजूद पायलट तुरंत कार्रवाई भी कर सकेगा. साथ ही, सटीक टारगेट लगाने में भी यह मददगार होगा. इसकी एक खासियत यह भी होगी कि यह बेहद कम विजिबिलिटी में ऑपरेशन को अंजाम दे सकेगा. एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी में इसके फुल-स्केल मॉडल को प्रदर्शित किया गया था.
Latest News

भारत एवं कनाडा साथ मिलकर कार्य करें तो विश्व में शांति व सद्भावना संभव: आचार्य लोकेश मुनिजी

New Delhi/Canada: कांसुलेट जनरल मासाकुई रुंगसंग ने जैन सेंटर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आयोजित 9वें प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह में...

More Articles Like This