नीतीश कुमार ने किया बंपर शिक्षक भर्ती का ऐलान, बिहार चुनाव से पहले बड़ा दांव

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बिहारः नीतीश सरकार ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षकों की बंपर भर्ती का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि हमने शिक्षा विभाग को सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की तुरंत गणना करने और TRE 4 (Teacher Recruitment Examination- 4) की परीक्षा शीघ्र आयोजित करने का निर्देश दिया है.

महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण

सीएम नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि इन नियुक्तियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है और इसे सरकार द्वारा युवाओं और खास तौर पर महिला वोटर्स को साधने की एक बड़ी पहल माना जा रहा है.

मालूम हो कि TRE 4 (Teacher Recruitment Exam – 4) परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा है. इस परीक्षा के माध्यम से बिहार के सरकारी स्कूलों में विभिन्न स्तरों पर शिक्षकों की भर्ती की जाती है, जिसमें प्राथमिक (कक्षा 1-5), मध्य विद्यालय (कक्षा 6-8), माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) के शिक्षक शामिल हैं.

बिहार में कब है विधानसभा चुनाव?

बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा चुनाव प्रक्रिया को इस तारीख से पहले पूरा किया जाना है. ऐसी संभावना है कि चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 में होंगे. चुनाव दो या तीन चरणों में संपन्न हो सकते हैं. अभी तक चुनाव आयोग ने तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ऐसी उम्मीद है कि दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखकर ही तारीखें तय की जाएंगी.

Latest News

भारत एवं कनाडा साथ मिलकर कार्य करें तो विश्व में शांति व सद्भावना संभव: आचार्य लोकेश मुनिजी

New Delhi/Canada: कांसुलेट जनरल मासाकुई रुंगसंग ने जैन सेंटर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आयोजित 9वें प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह में...

More Articles Like This