ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मिलेंगे पीएम मोदी, शाम सात बजे होगी बैठक

Must Read

All Party Delegation: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी कई देशों की यात्रा करने वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मिलेंगे. सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात पीएम के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर शाम 7 बजे होगी।.

बता दें कि पीएम मोदी के साथ सभी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अपनी प्रतिक्रिया साझा करेंगे. वहीं पूर्व सांसद और पूर्व राजनयिक भी इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा थे, जानकारी के मुताबिक, 33 विदेशी राजधानियों और यूरोपीय संघ का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी भी शामिल होंगे.

कई देशों के राजधानी का किया दौरा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को बैठक के बारे में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के कार्यालय को जानकारी दी है और उन्‍होंने बताया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के कुल 7 समूहों ने विभिन्न देशों की राजधानियों का दौरा किया. ऐसे में आतंकवाद के खिलाफ भारत की शून्य सहिष्णुता की नीति को सामने रखा. प्रतिनिधिमंडल में सदस्‍यों के बैठक में इन लोगों ने 30 से अधिक देशों का दौरा किया.

विदेश मंत्री ने प्रतिनिधिमंडलों से की मुलाकात

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही प्रतिनिधिमंडलों से मिल चुके हैं और आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने पर भारत के मजबूत रुख के प्रयासों की प्रशंसा की है. इस दौरान चार प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों ने किया और तीन प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व विपक्षी सांसदों ने किया, जिनमें कांग्रेस, द्रमुक और एनसीपी (एसपी) के एक-एक सांसद शामिल थे.

आतंकवाद के खिलाफ एकता का संदेश

भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे, जिसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग विदेशों में भारतीय हितों की वकालत करने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों में शामिल हुए. ऐसे में प्रतिनिधिमंडल प्रमुख पूर्व सांसदों में पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद और सलमान खुर्शीद शामिल थे.

 

Latest News

उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार संपन्न देश के रूप में स्वीकार करे अमेरिका… किम जोंग की बहन का बड़ा बयान

North Korea: उत्तर कोरिया के सु्प्रीम लीडर किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने देश के परमाणु...

More Articles Like This