US-चीन को पीछे छोड़ भारतीय शेयर बाजार बना नंबर-1, मार्च के बाद निवेशकों की बंपर कमाई

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Stock Market: भारतीय शेयर बाजार ने अमेरिका और चीन जैसे दुनिया के बड़े शेयर बाजारों को पछाड़ते हुए नंबर वन का स्‍थान हासिल किया है. आपको बता दें कि मार्च 2025 की शुरुआत से अब तक भारतीय लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप लगभग 1 खरब डॉलर बढ़ गया है.

साथ ही लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.33 खरब डॉलर हो गया है. प्रतिशत के लिहाज से मार्केट कैप में 21 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, जो दुनिया के टॉप 10 शेयर  बाजारों में सबसे अधिक वृद्धि है. भारत वर्तमान में अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग के बाद ग्‍लोबल लेवल पर पांचवां सबसे बड़ा मार्केट है.

दूसरे नंबर पर यह देश 

ग्‍लोबल लेवल पर, भारत के बाद जर्मनी के बाजार ने दूसरा सबसे बड़ा लाभ हासिल किया, जिसका एमकैप इस अवधि के दौरान लगभग 14 फीसदी बढ़ा. कनाडा में लगभग 11 फीसदी का इजाफा हुआ, जबकि हांगकांग में 9 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई. जापान और यूनाइटेड किंगडम में लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. दुनिया का सबसे बड़ा इक्विटी बाजार संयुक्त राज्य अमेरिका ने लगभग 2.4 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की. जबकि दूसरे सबसे बड़े चीन में 2.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. फ्रांस और ताइवान ने क्रमशः 3.9 फीसदी और 3.2 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की.

निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न 

मार्च से लेकर अबतक भारत के बेंचमार्क इंडेक्‍स, सेंसेक्स और निफ्टी में 12.5 प्रतिशत और 13.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्‍स क्रमशः 20.7 फीसदी और 26 फीसदी से अधिक चढ़े हैं. घरेलू शेयर बाजार में रैली लौटने से निवेशकों की बंपर कमाई हुई है. इससे निवेशक एक बार फिर खुश हैं. हालांकि, इस मजबूत रैली ने मूल्यांकन को एक बार महंगा कर दिया है जो चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें :- प्रकृति के साथ नियमित संपर्क से ब्लड प्रेशर होता है कंट्रोल- अभिनेत्री दीया मिर्जा

 

 

Latest News

PM Krishi Sampada Yojana: पीएम कृषि संपदा योजना के लिए 6520 करोड़ मंजूर, केंद्र सरकार ने किसान हित में लिया बड़ा फैसला

PM Krishi Sampada Yojana: केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र और रेलवे नेटवर्क को मज़बूती देने के उद्देश्य से किसानों...

More Articles Like This