ईरान को मिला पाकिस्तान का साथ, इजरायल को दी परमाणु हमले की धमकी, कहा- खत्म कर देने चाहिए डिप्लोमेटिक संबंध

Must Read

Iran Israel War: इजरायल के अटैक के बाद दोनों देशों में काफी तनाव का माहौल है. इस दौरान इजरायल के अटैक का ईरान ने भी करारा जवाब दिया है. ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव के चलते पाकिस्तान ने एंट्री ली. एक रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी प्राप्‍त हुई है कि पाकिस्तान ने इजरायल को परमाणु हमले की धमकी दी है. इस दौरान ईरान के एक बड़े सैन्य अधिकारी ने बयान में कहा कि पाकिस्तान ईरान के सपोर्ट में खड़ा है.

ऐसे में ‘तुर्किए टुडे’ की एक खबर के मुताबिक इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सीनियर जनरल और ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसेन रेजाई ने एक इंटरव्यू में कहा कि “पाकिस्तान ने हमें यह भरोसा दिलाया है कि अगर इजरायल परमाणु मिसाइलों से अटैक करता है, तो हम भी उसके हमले का करारा जवाब देते हुए परमाणु हथियारों से हमला करेंगे.”

 पाकिस्‍तान ने दिया ईरान का साथ

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ईरान का समर्थन करते हुए 14 जून को नेशनल असेंबली में कहा कि मुस्लिम देशों को इजरायल के खिलाफ एकता दिखानी चाहिए. वहीं ख्वाजा आसिफ का कहना है कि हमले को लेकर इजरायल ने ईरान, यमन और फिलिस्तीन को निशाना बनाया है. उन्‍होंने कहा कि इजरायल के खिलाफ रणनीति बनाने चाहिए और सभी मुस्लिम देशों को इजरायल के साथ सभी डिप्लोमेटिक संबंध खत्म कर देने चाहिए.

 ईरान ने इजरायल को दिया सख्‍त जवाब

बता दें कि इजरायल ने ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इस हमले के दौरान उसने न्यूक्लियर पावर प्लांट को भी निशाना बनाया लेकिन ईरान ने भी इसका सख्‍ती से जवाब दिया. हमले के जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल में कई जगहों पर ड्रोन से अटैक किया. वहीं इजरायली अधिकारियों का कहना है कि ईरानी मिसाइल हमलों में कम से कम 13 लोग मारे गए और 370 से अधिक अन्य घायल हो गए.

 

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This