ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से एअर इंडिया की विमान लौटी वापस, तकनीकी खराबी के कारण इतनी उड़ानें हुई रद्द

Must Read

Air India : पूर्वी इंडोनेशिया में शक्तिशाली ज्वालामुखी विस्फोट के वजह से बाली जाने वाली एअर इंडिया की एक फ्लाइट सहित कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करना पड़ा. इस ज्‍वालामुखी के विस्‍फोट के कारण कई उड़ानों का रास्ता भी बदलना पड़ा,  इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जानकारीर के मुताबिक, कई एयरलाइनों ने बाली के नगुराह राय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन निलंबित कर दिया. ऐसे में वर्जिन ऑस्ट्रेलिया, जेटस्टार, एअर न्यूजीलैंड, सिंगापुर की टाइगरएयर समेत कई एयरलाइनंस ने अपनी उड़ानें रद्द कर दीं या उनका मार्ग बदल दिया.

विमान सुरक्षित रूप से किया लैंड

बता दें कि दिल्ली से बाली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट को विस्‍फोट के कारण बीच उड़ान में ही वापस लौटने की सलाह दी गई. जानकारी के दौरान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर विमान सुरक्षित रूप से लैंड हुई. इस दौरान एयरलाइन ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, हम प्रभावित यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दे रहे हैं.

रद्द की गई उड़ानों की संख्‍या 

ऐसे में अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने जांच और विमान की अनुपलब्धता समेत अन्य कारणों से सात अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इनमें से छह की वापसी भी रद्द हो गई है,  बता दें कि रद्द की गई उड़ानों की संख्या 13 हो गई. इसके साथ ही एयरलाइनों ने जानकारी दी है कि यह सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान की उड़ान थीं.

तकनीकी खराबी के कारण रद्द की गई उड़ानें

जानकारी के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) का कहना है कि विमानों में तकनीकी खराबी के कारण अनुपलब्धता की वजह से पिछले छह दिन में 12 से 17 जून तक एअर इंडिया की कुल 248 ड्रीमलाइनर उड़ानों में से 66 रद्द करनी पड़ीं. लेकिन यात्रियों को लेकर एअर इंडिया ने 462 बड़े विमानों का संचालन किया, जिनमें 83 उड़ानें रद्द हुईं.

बता दें कि डीजीसीए के दौरान जिन उड़ानों को रद्द किया गया, उनमें अहमदाबाद-लंदन, लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बंगलूरू-लंदन, दिल्ली-वियना और दिल्ली-पेरिस की उड़ानें शामिल हैं. ऐसे में सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहे विमान को तकनीकी खराबी के कारण कोलकाता में ही उतार दिया गया और इसकी आगे मुंबई तक और फिर वापसी की यात्रा रद्द कर दी गई है.

संचालन के रद्द होने का बताया कारण

  • अहमदाबाद-लंदन मार्ग पर रद्द एअर इंडिया की उड़ान पहले एआई-171 कोड के साथ चलती थी। हादसे के बाद इसे बदलकर एआई-159 दिया गया था।
  • उड़ानों में देरी या निरस्तगी की समय से सूचना देने के निर्देश
  • डीजीसीए ने कहा, एअर इंडिया के अधिकारियों के साथ विमानों के रखरखाव, विलंब, हवाई क्षेत्र प्रतिबंध, यात्रियों की शिकायतों, बोइंग 787 के बेड़े की निगरानी और परिचालन के बारे में चर्चा की गई।
  • 17 जून को अहमदाबाद हवाईअड्डे के अधिकारी ने यात्रियों को बताया कि परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण उड़ान संख्या एआई-159 रद्द हो गई है।
  • बाद में, एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, किसी तकनीकी समस्या के कारण नहीं, बल्कि विमानों की कमी के कारण उड़ान रद्द की गई है।

इसे भी पढ़ें :- अमेरिका और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ रही नजदीकियां, पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ लंच करेंगे ट्रंप

Latest News

22 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

22 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This