पाकिस्तान के जैकोबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर बड़ा धमाका, पटरी से उतरीं जाफर एक्सप्रेस की 4 बोगियां

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जैकोबाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा धमाका होने की खबर सामने आई है. इस धमाके के कारण जाफर एक्सप्रेस की 4 बोगियां पटरी से उतर गईं. बता दें कि यह धमाका उस वक्‍त हुआ जब जाफर एक्‍सप्रेस पेशावर से क्वैटा जा रही थी.पुलिस के मुताबिक, इस धमाके से रेलवे ट्रैक पर तीन फुट चौड़ा गड्ढा बन गया. वहीं, करीब छह फुट लंबी पटरियां पूरी तरह से तबाह हो गईं.

गनीमत की बात ये रही की इस धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन्हें उनकी मंज़िल की ओर रवाना किया जा रहा है. फिलहाल, इस धमाके के पीछे की क्‍या वजह थी इसका पता नहीं चल सकता है. हालांकि रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर जांच में जुटी हैं.

साजिश या तोड़फोड़…

वहीं, इस घटना के बाद रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है और अन्य ट्रेनों की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और जांच कर रहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सूत्रों ने आशंका जताई है कि यह एक साजिश या तोड़फोड़ हो सकती है, हालांकि अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और आधिकारिक सूचना का पालन करने की अपील की है.

इसे भी पढें:-‘योग मानवता के लिए भारत का शाश्वत उपहार’, भारतीय हाई कमीशन और UN पीस कीपिंग मिशन ने योग कार्यक्रम के लिए मिलाया हाथ

Latest News

डेंगू से ठीक होने के बाद भी है कमजोरी? अपनाएं ये 4 सुपरफूड्स, फुल एनर्जी के साथ होगी रिकवरी

Dengue Recovery Superfoods: मॉनसून का मौसम अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है, जिनमें डेंगू (Dengue) सबसे आम और...

More Articles Like This