केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड की चपेट में आए 5 श्रृद्धालु, 2 की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kedarnath Landslide: केदारनाथ यात्रा के मार्ग में जंगलचट्टी के पास लैंडस्‍लाइड की चपेट में आने से दो श्रृद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है. दरअसल, जंगलचट्टी के समीप केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर अचानक पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई.

वहीं, इस हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है, जो घायलों और कुछ फंसे लोगों का रेस्‍क्‍यू कर रहे है. बता दें कि बुधवार की सुबह करीब 11:20 जंगलचट्टी गधेरे के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरे, जिसके चपेट में पांच लोग  आ गए. इस हादसे की सूचना मिलते ही चौकी जंगलचट्टी पर नियुक्त पुलिस बल और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील

बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में आने से कुछ लोग खाई में भी गिर गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया. वहीं, स्‍थानीय प्रशासन ने बताया कि घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए फिलहाल रास्ते को बंद कर दिया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है, ऐसे में प्रशासन ने यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की है.

इसे भी पढें:-Fatehpur Crime: शराबी बेटा गटक गया मां की जिंदगी, गिरफ्तार

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This