ब्रिटेन में भारतीय उद्योग मंत्री ने अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, व्यापार समझौते को लेकर भी की चर्चा  

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Piyush Goyal in Britain: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को लंदन पहुंचे. इस दौरान उद्योग मंत्री ने ‘इंडिया ग्लोबल फोरम’ (आईजीएफ) के वार्षिक सम्मेलन ‘यूके-इंडिया वीक स्टेज’ में अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में ‘यूके बिजनेस एंड ट्रेड’ के सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स और आईजीएफ संस्थापक मनोज लाडवा भी शामिल हुए.

अहमदाबाद विमान हादसा दुनिया के लिए एक ‘‘चेतावनी’’

बता दें कि 12 जून करे अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, जो टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही एक मेडिकल कॉलेज परिसर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 271 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 58 ब्रिटेनी नागरिक भी सवार थें.

वहीं, लंदन के इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि 12 जून को हुए दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए जांच जारी है.  साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि इस घटना को दुनिया के लिए एक ‘‘चेतावनी’’ के रूप में देखा जाना चाहिए, जिससे विमानन क्षेत्र के लिए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल को बढ़ावा दिया जा सके.

पीयूष गोयल ने व्‍यक्‍त की संवेदना

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मैं इस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की जान चली गई. विमान में ब्रिटेन के 58 नागरिक सवार थे. यह घटना बेहद दुखद है. मैं दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि भगवान उनके परिवार के सदस्यों को इस क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’’

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को लेकर हुई बातचीत

इसके अलावा, भारतीय उद्योग मंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान रेनॉल्ड्स से भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लागू करने के लिए बातचीत की. इस दौरान पीयूष गोयल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कहा कि मैंने दोनों देशों की महत्वाकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने वाले इस मुक्त व्यापार समझौते को लागू करने के हमारे साझा लक्ष्य को दोहराया जो व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी है.

इसके बाद, गोयल ने शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन की संस्कृति मंत्री लिसा नैंडी से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर दिए गए बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने ‘‘जीवंत द्विपक्षीय संबंधों के अहम स्तंभ, सांस्कृतिक गठजोड़ और आदान-प्रदान को बढ़ाने के लिए नए क्षेत्रों की तलाश की.

इसे भी पढें:-कनाडा में बैठकर भारत में हिंसा फैला रहे खालिस्तानी चरमपंथी, ओटावा की खुफिया एजेंसी ने पहली बार किया ये स्‍वीकार

Latest News

UP Gharauni Law: योगी सरकार का घरौनी कानून मसौदा तैयार, जल्द ही कैबिनेट में होगा पेश

उत्तर प्रदेश सरकार घरौनी को कानूनी दर्जा देने जा रही है. इससे ग्रामीणों को उनके घरों पर मालिकाना हक मिलेगा और बैंक लोन भी मिल सकेगा.

More Articles Like This