Gaza: गाजा में इजराइली सेना ने बरामद किए तीन बंधकों के शव, हमास के हमले में हुई थी मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गाजाः इजराइली सेना ने ईरान से छिड़ी जंग के बीच  गाजा में बंधक बनाए गए तीन लोगों के शव बरामद किए हैं. सेना के मुताबिक, मारे गए बंधकों की पहचान योनातन समेरानो (21 वर्ष) ओफ्रा केडर (70) और शे लेविंसन (19वर्ष) के रूप में हुई है. योनातन समेरानो के पिता कोबी समेरानो ने फेसबुक पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि उनके बेटे की 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को गाजा ले जाया गया था.

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ये ट्वीट

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लिखा, “गाज़ा पट्टी में शिन बेट (Shin Bet) और आईडीएफ (IDF) द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में, हमारे तीन अगवा किए गए नागरिकों के शव वापस इज़रायल लाए गए, जिन्हें क्रूर आतंकवादी संगठन हमास ने बंधक बना लिया था. जोनाथन समेरानो, सार्जेंट शाय लेविंसन और ओफरा केडर जिन्हें 7 अक्टूबर 2023 को अगवा कर लिया गया और उनकी निर्ममता से हत्या कर दी गई. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. मैं और मेरी पत्नी पूरे इज़रायल के नागरिकों के साथ मिलकर इन प्रिय परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और उनके इस अपार दुःख में सहभागी हैं.”

नेतन्याहू ने आगे लिखा, इस सफल अभियान के लिए मैं हमारे कमांडरों और सैनिकों के साहस और संकल्प का धन्यवाद करता हूं.

बंधकों को वापस लाने का अभियान लगातार जारी है और यह ईरान के खिलाफ चल रहे संघर्ष के साथ-साथ आगे बढ़ रहा है. हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हम अपने सभी बंदियों को-चाहे जीवित हों या मृत-वापस घर नहीं ले आते.”

Latest News

Delhi Triple Murder: करावल नगर में शख्स ने पत्नी और दो बच्चों को सुलाई मौत की नींद

Delhi Triple Murder: आज पूरे देश में रक्षाबंधन पर्व की खुशियों के बीच दिल्ली से दिल दहला देने वाली...

More Articles Like This