Diljit Dosanjh को देख खुशी से झूम उठे Bobby Deol, बोले- ‘पंजाबी मुंडा मिल गया ओए!’

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bobby Deol Diljit Dosanjh: अभिनेता बॉबी देओल ने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. खुशी जताते हुए बॉबी ने कहा कि उन्हें अपने पंजाबी भाई से मिलकर काफी अच्छा लगा.

दिलजीत संग बॉबी ने ली सेल्फी

बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक (Bobby Deol Diljit Dosanjh) फोटो शेयर की, जिसमें वह और दिलजीत सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड को देख ऐसा लग रहा है कि जैसे दोनों किसी स्टोर के अंदर हैं. बॉबी और दिलजीत दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. अपने खास और मजेदार स्टाइल में दोनों ही बेहद हैंडसम लग रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने कैप्शन में लिखा, ”पंजाबी मुंडा मिल गया ओए!” इसके आगे उन्होंने दिलजीत दोसांझ को टैग किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

बॉबी देओल वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल की हाल में ही फिल्म ‘हाउसफुल 5’ रिलीज हुई. इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वह अब अपनी अगली फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की तैयारी कर रहे हैं. पवन कल्याण अभिनीत इस फिल्म में बॉबी मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन गिरीश जगरलामुदी और ए.एम. ज्योति कृष्णा कर रहे हैं. यह फिल्म वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में 24 जुलाई को रिलीज होगी. इसे पांच भाषाओं तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.

दिलजीत दोसांझ वर्कफ्रंट

वहीं दूसरी ओर, दिलजीत दोसांझ अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, सनी देओल और वरुण धवन अहम किरदार में हैं. फिल्म के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग पुणे की नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में हो रही है. इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता मिलकर बना रहे हैं, वहीं इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. ‘बॉर्डर 2’ 1997 में आई फेमस वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस से ठीक पहले 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- ‘घायल’ के 35 साल पूरे, Sunny Deol ने वीडियो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात

Latest News

Delhi Triple Murder: करावल नगर में शख्स ने पत्नी और दो बच्चों को सुलाई मौत की नींद

Delhi Triple Murder: आज पूरे देश में रक्षाबंधन पर्व की खुशियों के बीच दिल्ली से दिल दहला देने वाली...

More Articles Like This