Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को गुमला पहुंचे. इस दौरान जिले के अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद गुमला पुलिस की ओर से राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने जिले के रायडीह प्रखंड के भलमंडा स्थित बिंदेश्वरी लाल साहू कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया.
राज्यपाल ने सरस्वती शिशु विद्या विकास समिति के कार्यों को सराहा
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सरस्वती शिशु विद्या विकास समिति को धन्यवाद देता हूं जो देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सरस्वती विद्या मंदिर संचालन का काम कर रही है. देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 213 जगहों पर विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों को शिक्षा देना साधारण काम नहीं है.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि गुमला में बिंदेश्वरी लाल साहू सरस्वती विद्या मंदिर न केवल बच्चों को शिक्षा दे रहा है, बल्कि यहां पर विलुप्तप्राय आदिम जनजाति के छात्रों को शिक्षा से जोड़ कर उनके भविष्य को संवारने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि गुमला जिला वीरों की धरती रही है.
विकास भारती बिशनपुर भी पहुंचे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बिंदेश्वरी लाल साहू कन्या छात्रावास का लोकार्पण करने के बाद नेतरहाट जाने के क्रम में विकास भारती बिशनपुर पहुंचे. जहां सर्वप्रथम संस्था के सचिव सह पद्मश्री अशोक भगत (Ashok Bhagat) ने उनका स्वागत किया. तत्पश्चात राज्यपाल ने संस्था के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली. इस अवसर पर महिला मंडल, कारीगर, कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जिसका राज्यपाल ने अवलोकन किया. तत्पश्चात पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश राज्यपाल ने दिया.
बच्चों से पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की कही बात
कार्यक्रम में विलंब होने के कारण राज्यपाल बच्चों से सीधा संवाद नहीं कर सके. उन्होंने बच्चों से पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा, मैं दोबारा आऊंगा और आपके साथ भोजन करूंगा. इसके बाद राज्यपाल का काफिला नेतरहाट के लिए रवाना हो गया.
इस मौके पर विकास भारती की उपाध्यक्ष रंजना चौधरी, संयुक्त सचिव महेंद्र भगत, उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, एसपी हरीश बिन जमा, एसडीओ राजीव नीरज, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव,राजीव कुमार बिट्टू, जितेंद्र तिवारी,अदित कुमार हितेश भाई रसिक,बिजय बहादुर, बिजय भाई गोलकिया, नकुल कुमार, ब्राहमा जी राव, रामावतार नरसरिया, विनय कुमार लाल, बिष्णु जलान जी, डॉ ब्रजेश कुमार,दिवाकर प्रसाद,धनजी भाई, राकेश झा समेत झारखंड गुजरात वनांचल से सरस्वती धाम के कर्मचारी भाई,बहन उपस्थित थे.
दिल्ली में हुए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के चुनाव में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर जीत दर्ज की. 25 साल से इस पद पर काबिज रूडी ने इस बार अपनी ही पार्टी के संजय बालियान को मात दी.