विराट कोहली ने इस स्टा़र्टअप के साथ शुरू की नई पारी, 40 करोड़ रूपये का किया नि‍वेश

Must Read

Virat Kohli : भारतीय टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली ने बेंगलुरु बेस्ड स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Agilitas में 40 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया है. जानकारी के मुताबिक, इस निवेश के साथ उनके बिजनेस पोर्टफोलियो का दायरा और बढ़ गया है. ऐसे में आगे आने वाले समय में कोहली का प्लान कंपनी में और अधिक निवेश कर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का है. इसके साथ ही अब कोहली सिर्फ कंपनी के ब्रांड एंबेसडर ही नहीं, बल्कि कंपनी को आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, अभिषेक गांगुली Puma India  के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं. बता दें कि इन्‍होंने 2003 में इस कंपनी को शुरू किया था. इस दौरान साल 2023 में एजिलिटास ने भारत की स्पोर्ट्स शूज बनाने वाली कंपनी Mochiko का अधिग्रहण किया.

इन ब्रांड्स कि लिए जूते बनाती है कंपनी

बता दें कि यह कंपनी Adidas, Puma, Reebok, Crocs, Skechers, Clarks, Decathlon, Asics जैसे बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए जूते बनाती है. ऐसे में इस कंपनी ने भारत में Lotto ब्रांड के लाइसेंसिंग राइट्स भी हासिल किए. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भविष्‍य में कंपनी का प्लान तीन और ब्रांड का लाइसेंस हासिल करना है. इन्‍हीं में से एक विराट कोहली का पापुलर ब्रांड One8 भी शामिल है.

कोहली ने Puma के साथ खत्म की डील

ऐसे में कोहली ने Puma के साथ 300 करोड़ का एन्डोर्समेंट डील खत्म करने के बाद एजिलिटास में निवेश करने का फैसला किया. इस दौरान कोहली ने Puma के साथ भी आठ साल के लिए 110 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इस साल 300 करोड़ रुपये में इस कॉन्ट्रैक्ट को दोबारा रिन्यू किया जाना था.

कोहली को 3.6 लाख क्लास 2 CCPS शेयर किए जारी

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले ही कोहली ने खुद को इस डील से अलग कर लिया और वर्तमान समय में अब 40 करोड़ रुपये के नए निवेश के साथ ही एजिलिटास ने कोहली को लगभग 3.6 लाख क्लास 2 CCPS शेयर जारी किए. खबर सामने आई है कि कंपनी इससे पहले ही युवराज सिंह, स्प्रिंग कैपिटल और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स जैसे निवेशकों से 500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटा ली है.

 इसे भी पढ़ें :- क्यों कहा जाता है इस मछली को तबाही का संकेत, जानें किसने की थी कयामत की भविष्यवाणी

Latest News

Gold Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन गिरे सोने-चांदी के भाव, जानिए ताजा रेट

Gold Silver Price Today: तीज का त्योहार आने वाला है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने...

More Articles Like This