Retail Sector को लगेंगे पंख, 9-10% की रफ्तार से बढ़ेगा ग्रोथ इंजन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
तेजी से बढ़ रहा भारत का रिटेल सेक्टर, जल्द 10% तक की ग्रोथ हासिल कर लेगा. भारत का रिटेल सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले महीनों में इसके और तीव्र गति से बढ़ने की उम्मीद है, यह जानकारी रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RAI) की ओर से दी गई. मौजूदा समय में भारत के रिटेल सेक्टर की वैल्यू करीब 900 अरब डॉलर है. आरएआई के मुताबिक, देश का रिटेल सेक्टर वर्तमान में 5% की दर से बढ़ रहा है, जल्द ही यह गति पकड़ेगा और 9 से 10% की वृद्धि दर पर पहुंच जाएगा.
आरएआई के सीईओ कुमार राजगोपालन (Kumar Rajagopalan) ने कहा कि महामारी के ठीक बाद, रिटेल सेक्टर ने 20% की वृद्धि दर के साथ जोरदार वापसी की है. उन्होंने कहा, हालांकि, पिछले एक साल में वृद्धि दर धीमी होकर लगभग 5% रह गई. लेकिन, अब बाजार स्थिर होने, उपभोक्ताओं द्वारा अधिक खर्च करने और सही उपभोक्ता आधार के साथ, यह सेक्टर एक बार फिर तेजी से विकास के संकेत दे रहा है.
आरएआई के 62वें खुदरा व्यापार सर्वेक्षण के अनुसार, मई 2025 में भारत भर में रिटेल बिक्री में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 7% की वृद्धि हुई. यह कई महीनों तक बिक्री में 4 से 5% की मध्यम वृद्धि के बाद एक महत्वपूर्ण सुधार है. क्षेत्रवार आधार पर, दक्षिण भारत ने मई में रिटेल बिक्री में 9% की वृद्धि के साथ सबसे अधिक बढ़त हासिल की. रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी भारत में रिटेल बिक्री में 7% की वृद्धि हुई, जबकि उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में क्रमशः 6% और 4% की वृद्धि दर्ज की गई.
विभिन्न सेगमेंट में, क्विक सर्विस रेस्तरां (क्यूएसआर) ने 10% की सबसे अधिक वृद्धि दिखाई है. फर्नीचर के साथ-साथ कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी 8% की वृद्धि के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. राजगोपालन ने कहा कि यह वृद्धि दर्शाती है कि लोग अब अधिक खर्च करने को तैयार हैं. उपभोक्ता भावना में सुधार से रिटेल बिक्री में और तेजी आ सकती है और निकट भविष्य में यह क्षेत्र दोहरे अंकों की वृद्धि के करीब पहुंच सकता है.
Latest News

79th Independence Day: भारत एक्सप्रेस के मुख्यालय में मनाया गया आजादी का पर्व, CMD उपेंद्र राय का संदेश- युवा ही लिखेंगे भारत का भविष्य

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के नोएडा मुख्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. ध्वजारोहण, राष्ट्रभक्ति गीत और ‘नए भारत’ का संकल्प कार्यक्रम की विशेषता रहे. CMD उपेंद्र राय ने युवाओं को भारत के भविष्य का निर्माता बताया.

More Articles Like This