चीन-पाकिस्तान का हर प्लान होगा नाकाम, ये सैटेलाइट भारत की तीसरी आंख बनकर अंतरिक्ष से करेगी निगरानी

Must Read

India Launch 52 Defence Surveillance : भारत द्वारा पाकिस्‍तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर  के जरिए धूल चटाने के बाद भारत अपनी सैन्य ताकत को मजबूत करने में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक, आने वाले 4 सालों में यानी 2029 तक अंतरिक्ष में 52 स्पेशल डिफेंस सैटेलाइट भेजने वाला है. बता दें कि ये सभी सैटेलाइट चीन और पाकिस्तान से लगे भारत के बॉर्डर पर नजर रखेगी.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा अभियान रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी के तहत चलाया जा रहा है. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने इसके लिए 26,968 करोड़ रुपये की मंजूरी थी. इसके साथ ही इस योजना के तहत इसरो (ISRO) 21 सैटेलाइट बनाएगा और लॉन्च करेगा और साथ ही तीन भारतीय प्राइवेट कंपनियां 31 सैटेलाइट्स तैयार करेंगी.

अप्रैल 2026 में लॉन्‍च किया जाएगा सैटेलाइट

चीन और पाकिस्‍तान के बॉर्डर पर ये सैटेलाइट्स लो-अर्थ ऑर्बिट और जियोस्टेशनरी ऑर्बिट में तैनात किए जाएंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल 2026 में पहला सैटेलाइट लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी समय सीमा और घटाने की कोशिश की जा रही है. स्पेस-बेस्ड सर्विलांस के तीसरे चरण के तहत (SBS-3) ये सब किया जा रहा है.

इंडियन एयरफोर्स जुटा इन तैयारियों में

इन सैटेलाइट का मुख्‍य लक्ष्‍य चीन और पाकिस्तान के अधिक से अधिक इलाकों की निगरानी करना है. इसके साथ ही हिंद महासागर के क्षेत्र पर भी निगरानी की जाएगी. बता दें कि ये सभी सैटेलाइट अंतरिक्ष में भारत की आंख बनकर वहां से मैसेज-तस्वीरें भेजते रहेंगे और वहां की पूरी जानकारी देंगे. इसके अलावा इंडियन एयरफोर्स तीन हाई अल्टीट्यूड प्लेफॉर्म सिस्टम एयरक्राफ्ट की तैयारी में भी जुटा है.

और भी मजबूत होगी भारत की सैन्य ताकत

जानकारी देते हुए एक अधिकारी का कहना है कि हम जितनी जल्दी इन 52 सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित करेंगे उतनी ही जल्दी हमारी सुरक्षा और मजबूत होगी. बीते कुछ सालों में चीन ने अंतरिक्ष में अपनी ताकत को काफी बढ़ाया है.

ऐसे में खबर सामने आई है कि 2010 तक चीन के पास सिर्फ 36 सैन्य सैटेलाइट थे जबकि आज उसके पास 1000 से ज्यादा सैटेलाइट्स हैं. जिनमें से 360 से ज्यादा सैटेलाइट्स निगरानी (ISR) के कामों के लिए है. उसके पास एंटी-सैटेलाइट मिसाइल, को-ऑर्बिटल सैटेलाइट, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और लेजर जैसे हथियार भी हैं.

 इसे भी पढ़ें :- दो गतिशील और दूरदर्शी राष्ट्र के रूप में हम अर्थव्यवस्थाओं को बना रहें और भी मजबूत, यूएई ने की भारत की तारीफ

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, मिथुन, सिंह राशियों के लिए फलदायी रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 18 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This