Akhilesh Yadav Birthday: आज 1 जुलाई को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर देश के कई नेता अखिलेश यादव को बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. आइए जानते हैं सीएम यगी ने अखिलेश यादव के लिए क्या लिखा.
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!’ वहीं, अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बधाई संदेश का जवाब दिया. उन्होंने एक्स के पोस्ट के कमेंट में लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद.’
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2025
केशव मौर्य ने दी सपा प्रमुख को बधाई
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, सपा प्रमुख, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान प्रभु श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण और देवों के देव महादेव की कृपा से आपका स्वास्थ्य उत्तम और आप दीर्घायु हों.
52 साल के हो गए अखिलेश यादव
1 जुलाई 1973 को इटावा (Akhilesh Yadav Birthday) जिले के सैफई में जन्मे अखिलेश यादव आज 52 साल के हो गए हैं. वो सपा के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं. वर्तमान में अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद हैं. सीएम योगी और अखिलेश यादव भले ही राजनीतिक मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ शब्दों का तीर चलाते हैं, लेकिन दोनों नेता जन्मदिन के मौके पर एक-दूसरे को बधाई संदेश देते रहते हैं.
सपा मुख्यालय में की गई है जन्मदिन मनाने की तैयारी
लखनऊ के सपा कार्यालय में अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर सपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचने वाले हैं. इस अवसर पर पूजा-पाठ, हवन, भंडारे, केक कटिंग का आयोजन कई जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से किया जा रहा है.